Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ज्वैलर्स की हड़ताल चौथे दिन जारी, जेटली ने मामले पर विचार का किया वादा

ज्वैलर्स की हड़ताल चौथे दिन जारी, जेटली ने मामले पर विचार का किया वादा

आभूषण निर्माताओं ने एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला किया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: March 05, 2016 16:35 IST
ज्वैलर्स की हड़ताल चौथे दिन जारी, जेटली ने मामले पर विचार का किया वादा- India TV Paisa
ज्वैलर्स की हड़ताल चौथे दिन जारी, जेटली ने मामले पर विचार का किया वादा

नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं ने एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला किया। हालांकि सरकार ने इस मामले पर विचार का आश्वासन दिया है। आभूषण निर्माताओं की यह हड़ताल आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाये जाने और दो लाख रुपए से अधिक के लेनदेन पर पैन संख्या का उल्लेख अनिवार्य किए जाने के विरोध में है। हड़ताल दो मार्च को शुरू हुई थी और आज इसका चौथा दिन था।

Goldman Sachs: सोना खरीदने से अभी करें तौबा, इस साल 17 फीसदी तक घट सकते हैं दाम

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्‍ट

Facts of Gold

Gold-1Facts of Gold

Gold-2Facts of Gold

Gold-3Facts of Gold

Gold-4Facts of Gold

Gold-5Facts of Gold

जौहरियों ने शुक्रवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की जिन्होंने इस मामले पर विचार करने का वादा किया। हालांकि आभूषण निर्माताओं ने अपनी हड़ताल को सात मार्च तक बढाने का फैसला किया है। आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (JJF) के चेयरमैन श्रीधर जी वी ने कहा, हमने नई दिल्ली में वित्त मंत्री से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। उन्होंने हमें ध्यान से सुना तथा मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि तीन लाख से अधिक विनिर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं व कारीगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली 300 से अधिक एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल हैं। हालांकि तनिष्क जैसी बड़ी कंपनियां इसमें भाग नहीं ले रहीं। इस बीच वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 12 करोड़ रुपए से अधिक कारोबार वाले जौहरियों को ही गैर-चांदी वाले आभूषण उत्पादों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क देना होगा। जीजेएफ व आल इंडिया जूलरी ऐसोसिएशन ने हड़ताल सात मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement