Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. #Strike: एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वैलर्स की हड़ताल जारी, 9 दिन में 60,000 करोड़ रुपए नुकसान का अनुमान

#Strike: एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वैलर्स की हड़ताल जारी, 9 दिन में 60,000 करोड़ रुपए नुकसान का अनुमान

ज्वैलर्स की जारी बेमियादी हड़ताल के चलते 60,000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबारी नुकसान होने का अनुमान है। एसोसिएशनों ने कहा की हड़ताल जारी रहेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 10, 2016 10:20 IST
#Strike: एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वैलर्स की हड़ताल जारी, 9 दिन में 60,000 करोड़ रुपए नुकसान का अनुमान
#Strike: एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ ज्वैलर्स की हड़ताल जारी, 9 दिन में 60,000 करोड़ रुपए नुकसान का अनुमान

मुंबई। ज्वैलर्स की जारी बेमियादी हड़ताल के चलते 60,000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबारी नुकसान होने का अनुमान है। ज्वैलर्स की हड़ताल आज भी जारी है। बजट में प्रस्तावित एक्साइज ड्यूटी वापस लिए जाने की मांग को लेकर बुलियन कारोबार और इससे जुड़े 358 से ज्यादा संगठनों के सदस्य दो मार्च से ही हड़ताल पर हैं। ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स दो लाख रुपए और इससे अधिक की खरीदारी के लिए पैन कार्ड अनिवार्यता का भी विरोध कर रहे हैं।

रोजाना 7,000 करोड़ रुपए का नुकसान

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन श्रीधर जीवी ने बताया, हर दिन देशभर में जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो रहा है और अभी तक कारोबार नुकसान 60,000 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, भले ही हमें नुकसान हो रहा है, हम एक फीसदी का एक्साइज ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव सरकार द्वारा वापस लिए जाने तक हड़ताल जारी रखेंगे, क्योंकि इस प्रस्ताव से इंस्पेक्टर राज वापस लौटेगा। हड़ताल में 300 से अधिक एसोसिएशनों में तीन लाख से अधिक विनिर्माता, खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता और कारीगर शामिल हैं।

प्रस्ताव वापस नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जबतक सरकार प्रस्ताव को वापस नहीं लेती हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी। वित्त मंत्री अरूण जेटली के 29 फरवरी को अपने बजट में ज्वैलरी पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाने के प्रस्ताव के बाद से अधिकतर ज्वैलरी कंपनियां बंद हैं। इसके अलावा दो लाख और उससे अधिक की खरीददारी पर ग्राहकों के लिए स्थाई खाता संख्या (पैन) दर्ज करना अनिवार्य करने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail