Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SpiceJet के बाद Jet Airways ने शुरू की मानसून सेल, 1079 रुपए में हवाई सफर का मौका

SpiceJet के बाद Jet Airways ने शुरू की मानसून सेल, 1079 रुपए में हवाई सफर का मौका

Jet Airways ने चुनिंदा रूट्स पर 1079 रुपए से किराया शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना में एक तरफ की यात्रा के लिए घोषित किराए में सबकुछ शामिल होगा।

Ankit Tyagi
Published on: May 24, 2017 8:13 IST
SpiceJet के बाद Jet Airways ने शुरू की मानसून सेल, 1079 रुपए में हवाई सफर का मौका- India TV Paisa
SpiceJet के बाद Jet Airways ने शुरू की मानसून सेल, 1079 रुपए में हवाई सफर का मौका

नई दिल्ली। एविएशन कंपनी SpiceJet  के बाद Jet Airways ने भी चुनिंदा रूट्स पर 1079 रुपए से किराया शुरू करने की घोषणा की है। सीमित अवधि की इस योजना में इकनोमी श्रेणी की एक तरफ की यात्रा के लिए घोषित किराए में सबकुछ शामिल होगा। 12th anniversary sale: सिर्फ 12 रुपए में Spicejet के साथ कीजिए हवाई सफर

24 मई से बुक करा सकते है टिकट

कंपनी ने एक विग्यप्ति में बताया कि इस सेल के दौरान ग्राहक एकनोमी श्रेणी की टिकट को 1079 रुपए तक के न्यूनतम किराये में कर-सहित बुक कर सकेंगे। यह योजना कुछ विशेष वायुमार्गों पर ही लागू होगी। कंपनी ने कहा कि इससे ग्राहकों को मानसून में अपनी यात्रा तय करने की सुविधा मिलेगी। इस योजना के टिकट 24 मई से बुक कराए जा सकेंगे। यह सेल सिर्फ तीन दिन तक रहेगी और यात्री इस सेवा के तहत 15 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे। यह भी पढ़े: अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी, इंडिगो बनी लोगों की पहली पसंद

No

सिर्फ 12 रुपए में Spicejet के साथ कीजिए हवाई सफर
SpiceJet ने मंगलवार को 12वीं एनिवर्सिरी के मौके पर बड़ा लकी ड्रॉ ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट 12 रुपए के बेस फेयर पर इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक यात्रा के लिए टिकट बेचेगी। आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत 23 मई से लेकर 28 मई तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर 26 जून 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 तक यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।यह भी पढ़े: लीज पर विमान की आपूर्ति करने वालों को जांच में जानकारी उपलब्ध कराने के नियम बनाए जाएं: AAIB

होगा लकी ड्रॉ
12 लकी विनर्स को नेक्सट बुकिंग पर स्पाइस मेक्स सीट फ्री में दी जाएगी। 12 लकी विनर्स को 999 रुपये का स्पाइस वेल्यू पैक फ्री दिया जाएगा। 12 विजेताओं को अगली बुकिंग पर फ्री में खाना दिया जाएगा। 12 लकी विनर्स को नेक्सट बुकिंग पर फ्री में प्रायोरिटी चैक-इन वाउचर दिए जाएंगे। 12 लकी विनर्स को 1000 रुपये के कैब वाउचर फ्री दिए जाएंगे। 12 लकी विनर्स को फ्री में 1000 रुपये के मूवी वाउचर दिए जाएंगे। यह भी पढ़े: अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी, इंडिगो बनी लोगों की पहली पसंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement