जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत यात्री 8 नवंबर, 2016 से यात्रा कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि यह पेशकश Jet Airways की भारत में सीधी उड़ानों के लिए ही वैध होगी। यह पेशकश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी।
तस्वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट
Airport
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Spicejet का नया फेस्टिव ऑफर
- एयरलाइंस कंपनी AirAsia के सस्ते टिकट ऑफर के बाद Spicejet ने भी ग्रेट फेस्टिवल सेल शुरू की है। इ
- स सेल में घरेलू (डोमेस्टिक) टिकट 888 रुपए में और इंटरनेशनल ट्रैवल टिकट 3699 रुपए से शुरू हो रहे है।
- ऑफर केवल डॉयरेक्ट फ्लाइट्स पर ही उपलब्ध है।
- इन रुट्स पर कर सकते हैं सस्ती हवाई यात्रा
- इस ऑफर के तहत बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-देहरादून, चेन्नई-बेंगलुरु जैसे पापुलर डोमेस्टिक रुट्स की फ्लाइट्स की टिकट 888 रुपए (ऑल-इन; वन-वे) में मिलेगी।
- इंटरनेशनल सेक्टर में यह ऑफर चेन्नई-कोलंबों रूट पर मिलेगी। ऑफर के तहत अगर आप चेन्नई से कोलंबो की यात्रा करते हैं तो टिकट का किराया 3699 रुपए होगा।
4 दिन तक चलेगी ये सेल
- स्पाइसजेट का यह ऑफर 4 से 7 अक्टूबर (4 दिन) तक है।
- साथ ही इस सेल के तहत ट्रैवल पीरियड 8 नंवबर 2016 से 13 अप्रैल 2017 रखा गया है।
- कंपनी सेल के तहत सीटों की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर करेगी।
- बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट के अलावा अन्य चैनलों के माध्यम से भी की जा सकेगी।
- इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ संयुक्त नहीं किया जा सकता है और नही ग्रुप बुकिंग्स पर यह ऑफर मिलेगा।
- आपको बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पाइसजेट से पहले एयर एशिया ने भी सस्ते हवाई सफर की पेशकश की थी।