Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सस्‍ते किराए की होड़ में जेट एयरवेज भी शामिल, इंटरनेशनल रूट पर 25 फीसदी कटौती की घोषणा

सस्‍ते किराए की होड़ में जेट एयरवेज भी शामिल, इंटरनेशनल रूट पर 25 फीसदी कटौती की घोषणा

किराया कम करने को लेकर मची होड़ में जेट एयरवेट भी शामिल हो गई है। कंपनी ने चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूट पर टिकट मूल्य में 25 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की।

Surbhi Jain
Updated : June 24, 2016 17:26 IST
नई दिल्ली। देश की एयरलाइंस कंपनियों के बीच किराया कम करने को लेकर मची होड़ में जेट एयरवेट भी शामिल हो गई है। कंपनी ने चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूट पर टिकट मूल्य में 25 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की। इससे पहले एयर एशिया भी इं‍टरनेशनल और डोमेस्टिक रूट पर रियायती किरायों की घोषणा कर चुकी है। वहीं इंडिगो और स्‍पाइसजेट जैसी घरेलू कंपनियां भी रियायती किरायों की घोषणा कर चुकी हैं।

इन रूट पर मिल रहा है डिस्‍काउंट

जेट एयरवेज के ताजा ऑफर के मुताबिक कंपनी ने लंदन, पेरिस और एम्सटर्डम जैसे यूरोप के टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस के लिए खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपना इकोनॉमी और बिजनेस क्लास किराया 25 प्रतिशत कम कर दिया है। जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि चार दिन के ऑफर के लिए बुकिंग आज मध्यरात्रि से शुरू होगी और यात्रा की अवधि कल से होगी।

तस्‍वीरों में देखिए भारत के सबसे सुंदर एयरपोर्ट

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

Indigo ने शुरू किया 707 ऑफर

इससे पहले घरेलू कंपनी इंडिगो भी सस्‍ती टिकट का ऑफर पेश कर चुकी है। एयरलाइन कंपनी Indigo ने लकी नंबर 707 ऑफर पेश किया है। इसके तहत 707 रुपए की न्‍यूनतम टिकट पर आप हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं। यह किराया श्रीनगर से चंडीगढ़ के लिए है। इस ऑफर के तहत इंफाल-गुवाहाटी रूट पर 789 रुपये में Indigo उड़ान की सुविधा दी जा रही है। इस किराये में एयरपोर्ट चार्जेज, सर्विस टैक्स आदि भी शामिल हैं। Indigo के मुताबिक इसके लिए यात्रियों को 26 जून, 2016 तक अपनी टिकट बुक करानी होगी। इस ऑफर के तहत 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के दौरान यात्रा की जा सकती है।

SpiceJet ने लगाई मानसून सेल, डोमेस्टिक नेटवर्क के लिए 444 रुपए में दे रही है टिकट

स्पाइसजेट जल्द टिकट के साथ हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सेवा देगी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement