नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने मंगलवार को बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने व्यक्तिगत कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बंद पड़ी जेट एयरवेज में यह दूसरा हाई प्रोफाइल इस्तीफा है। इसस पहले सोमवार को जेट एयरवेज के सीएफओ और डिप्टी सीईओ अमित अग्रवाल ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेट एयरवेज ने कहा है कि दुबे ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से तत्काल प्रभाव से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। परिचालन बंद होने के बाद एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार इस्तीफा दे रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही कंपनी के संस्थापक नेरश गोयल के करीबी माने जा रहे शीर्ष कार्यकारी गौरांग शेट्टी ने भी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। नकदी की कमी के कारण जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपने परिचालन को निलंबित कर दिया था। इसके बाद, सैकड़ों कर्मचारी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में शामिल हो गए। कंपनी के विमान भी धीरे-धीरे विपंजीकृत होते जा रहे हैं। इन घटनाओं ने एयरलाइन के पुनरुद्धार के बारे में अनिश्चितताओं को बढ़ा दिया है।
एसबीआई की अगुवाई में जेट एयरवेज के ऋणदाता 8,400 करोड़ रुपए से अधिक की बकाया राशि की वसूली के लिए एयरलाइन को बेचने की प्रक्रिया में हैं।