वॉशिंगटन। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के वर्ष 2015 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों ने वॉल स्ट्रीट को निराश कर दिया। प्रति शेयर आय और रेवेन्यू के अनुमान को पूरा न करने पाने की वजह से अमेजन के शेयर 15 फीसदी तक टूट गए। 24 घंटे के भीतर अमेजन के एक शेयर की कीमत 590 डॉलर से घटकर 578 डॉलर पर पहुंच गई। इस गिरावट से निवेशकों के लाखों डॉलर डूब गए। लेकिन शायद यह कोई नहीं जानता होगा कि इस गिरावट से अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को कितना नुकसान हुआ है। बेजोस के पास अमेजन के 8.4 करोड़ शेयर हैं और इस गिरावट से उन्हें 6 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें
एन्वायरमेंट के साथ पैसे भी बचाएगा ईकॉमर्स कंपनियां, अमेजन ने शुरू की साइकिल पर डिलिवरी
कंपनी के शेयर में यह गिरावट कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से आई है। दिसंबर में हॉलीडे सीजन के बावजूद अमेजन की बिक्री घटी है। अमेजन का क्लाउड कम्यूटिंग बिजनेस एडब्लयूएस बहुत अधिक सफल रहा है। हालांकि कंपनी ने अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा है कि पिछले एक साल में उसके मेंबरशिप की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
चौथी तिमाही में शुद्ध आय 4.82 अरब डॉलर रही है और प्रति शेयर आय 1 डॉलर रही। विश्लेषकों ने 7.429 अरब डॉलर आय और 1.55 डॉलर प्रति शेयर आय का अनुमान लगाया था। इस तिमाही में अमेजन का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 35.7 अरब डॉलर रहा है। इस परिणाम ने निवेशकों को अचंभित कर दिया है क्योंकि अमेजन द्वारा डिलीवरी इंफ्रास्ट्रक्चर और न्यू प्रोडक्ट्स पर भारी खर्च करने के बाद उन्हें बिक्री बढ़ने की उम्मीद थी।