नई दिल्ली। सरकार के वित्तीय समावेशन के प्रमुख कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खातों में कुल जमा राशि बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पीएमजेडीवाई योजना के तहत 20 जनवरी तक कुल मिलाकर 20.38 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इन बैंक खातों में कुल 30,638.29 करोड़ रुपए (तकरीबन 4.5 अरब डॉलर) की राशि जमा है।
रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत पीएमजेडीवाई के तहत खोले गए मूल बचत बैंक जमा खाते में शून्य बैलेंस भी रखा जा सकता है। इन आंकड़ों के अनुसार शून्य बैलेंस वाले खातों की संख्या काफी कम हुई है। इस योजना के तहत 30 सितंबर 2015 तक खुले कुल खातों में से 76.81 फीसदी खातों में शून्य बैलेंस था। हालांकि दिसंबर के आखिर तक यह आंकड़ा घटकर लगभग 32 फीसदी रह गया है।
यह भी पढ़ें
मोदी ने दिया डेवलपमेंट को नया मंत्र, JAM पर होगा सरकार का फोकस
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उक्त खातों में से 8.74 को आधार कार्ड से जोड़ा गया है, जबकि 17.14 करोड़ खाताधारकों को रूपे कार्ड जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 15 जनवरी तक बैंकों ने 53.54 लाख खाताधारकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की है, जिसमें से 27.56 लाख मामलों में राशि जारी की जा चुकी है और 12.32 लाख खाताधारों ने इस राशि को हासिल भी किया है। खाताधारकों को कुल 166.7 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। ओवर ड्राफ्ट की सुविधा परिवार के कमाई करने वाले मुखिया को दी जाती है और इसके साथ शर्त होती है कि उसे इस खाते को संतोषजनक तरीके से कम से कम छह माह चलाना होगा।