Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जनधन खातों में जमा धन दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंची

जनधन खातों में जमा धन दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंची

जनधन खातों में जमा धन नोटबंदी के 45 दिन में दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंच गया है। कर विभाग ऐसी जमाओं के बारे में सूचनाएं जुटा रहा है।

Manish Mishra
Updated : January 01, 2017 16:34 IST
जनधन खातों में जमा धन दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंची, पिछले पखवाड़े निकाले 3,285 करोड़
जनधन खातों में जमा धन दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंची, पिछले पखवाड़े निकाले 3,285 करोड़

नई दिल्ली। जनधन खातों में जमा धन नोटबंदी के 45 दिन में दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंच गया है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बताया कि इसके चलते कर विभाग ऐसी जमाओं के बारे में सूचनाएं जुटा रहा है। दूसरी तरफ, जनधन खाताधारकों ने पिछले पखवाडे़ 3,285 करोड़ रुपए की निकासी की है।

यह भी पढ़ें : War Against Black Money: 50 दिन में 1061 छापे, पकड़ में आया देश भर से 4313 करोड़ रुपए का कालाधन

10 से 23 दिसंबर के बीच जनधन खातों में जमा हुए 41,523 करोड़

  • कर विभाग के पास 4.86 लाख खातों में की गई छोटी 30,000 से 50,000 रुपए की जमा राशि के भी आंकड़े हैं।
  • इन खातों में कुल जमा राशि 2,000 करोड़ रुपए है।
  • 10 नवंबर से 23 दिसंबर तक जनधन खातों में कुल 41,523 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाई गई।
  • वहीं 9 नवंबर तक इन खातों में 45,637 करोड़ रुपए ही जमा थे।
  • इस तरह जनधन खातों में कुल जमा राशि 87,100 करोड़ रुपए के स्‍तर पर पहुंच गई।

तस्‍वीरों से समझिए भीम अकाउंट के सेटअप का स्‍टेप बाइ स्‍टेप तरीका

Bhip App

bhim-app-1IndiaTV Paisa

2 (112)IndiaTV Paisa

3 (112)IndiaTV Paisa

4 (112)IndiaTV Paisa

5 (105)IndiaTV Paisa

जनधन खाताधारकों ने पिछले पखवाड़े निकाले  3,285 करोड़ रुपए

  • जनधन खाताधारकों ने पिछले पखवाडे़ 3,285 करोड़ रुपए की निकासी की है।
  • वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 7 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में जमा 74,610 करोड़ रुपए के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। उसके बाद यह नीचे आने लगी।
  • नोटबंदी प्रक्रिया समाप्त होने से दो दिन पहले यानी 28 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह घटकर 71,037 करोड़ रुपए रह गई।
  • उल्लेखनीय है कि जनधन खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए इन खातों से निकासी की ऊपरी सीमा 10,000  रुपए प्रतिमाह तय की गई है।
  • इसके बावजूद पिछले पखवाड़े में इन खातों से 3,285 करोड़ रुपए निकाले गए।
  • जनधन खातों में जमा की ऊपरी सीमा 50,000 रुपए है। 9 नवंबर को 25.5 करोड़ जनधन खातों में कुल जमा 45,636.61 करोड़ रपये थी।
  • दिलचस्प तथ्य यह है कि शून्य जमा वाले जनधन खातों की संख्या अभी भी करीब 24.13 प्रतिशत पर स्थिर है।
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना को अगस्त, 2014 में शुरू किया गया था। जनधन खातों में जमा के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। उसके बाद पश्चिम बंगाल व राजस्थान का नंबर आता है।

तस्‍वीरों में देखिए ATM Card पर लिखे नंबरों का आखिर क्‍या होता है मतलब

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : कुलियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रत्‍येक रेल टिकट पर 10 पैसे का सेस लगाने पर हो रहा है विचार

जनधन खातों से संबंधित मिली सूचनाओं की हो रही है जांच

  • एक अधिकारी ने बताया कि जनधन खातों से संबंधित मिली सभी सूचनाओं की जांच की जा रही है।
  • यदि यह पाया गया कि इन खातों में जमा राशि किसी और व्यक्ति की है तो उचित समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
  • अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद पहले सप्ताह में जनधन खातों में 20,224 करोड़ रुपए की राशि जमा हुई थी।
  • हालांकि, बाद में जमा में उल्लेखनीय गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement