नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली ITC लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 2,431.25 करोड़ रुपए रहा है। एफएमसीजी उद्योग में सुस्त मांग और इंसटेंट नूडल्स सेक्टर में गतिरोध तथा सिगरेट कारोबार पर दबाव के चलते कंपनी का मुनाफा नहीं बढ़ पाया है।
कोलकाता स्थित कंपनी ने वित्तवर्ष 2014-15 की समान तिमाही के दौरान 2,425.16 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
आईटीसी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 1.40 फीसदी घटकर 8,804.70 करोड़ रुपए रह गई, जो पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में 8,930.32 करोड़ रुपए थी।
आईटीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। उसके वैध सिगरेट कारोबार पर अभूतपूर्व दबाव रहा, कृषि जिंसों में कारोबारी अवसर की कमी और एफएमसीजी उद्योग में कमजोर मांग की स्थिति होने के साथ-साथ नियामकीय चुनौतियों के कारण इंसटेंट नूडल्स की बिक्री भी घटी है। नेस्ले सभी प्लांटों में फिर से शुरू करेगी मैगी बनाना, कर्नाटक, पंजाब और गोवा में प्रोडक्शन हुआ शुरू
दूसरी तिमाही में सिगरेट सहित कुल एफएमसीजी व्यवसाय से आय 3.44 फीसदी बढ़कर 6,668.80 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 6,446.87 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही के दौरान केवल सिगरेट से आय 1.56 फीसदी बढ़कर 4,317.18 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल समान अवधि में 4,250.86 करोड़ रुपए रही थी।