Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ITC की 25 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना

ITC की 25 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना

ITC लिमिटेड ने खाद्य उत्पाद कारोबार में और तेजी लाने के लिए वित्त वर्ष के दौरान उसकी विभिन्न श्रेणियों में 25 नए उत्पाद उतारने की योजना बनायी है।

Surbhi Jain
Published : May 20, 2016 12:07 IST
ITC की 25 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना
ITC की 25 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना

नई दिल्ली: होटल, सिगरेट एवं पैकिंग वाले ब्रांडेड खाद्य उत्पाद का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी ITC लिमिटेड ने खाद्य उत्पाद कारोबार में और तेजी लाने के लिए वित्त वर्ष के दौरान उसकी विभिन्न श्रेणियों में 25 नए उत्पाद उतारने की योजना बनायी है।  ITC खाद्य उत्पाद डिवीजन ने बी नेचुरल पंजाब दा किन्नू जूस पैक बाजार में उतारा है और कंपनी इसे बाजार में साल भर उपलब्ध कराएगी।

आईटीसी फूड्स डिवीजन के मुख्य कार्यकारी वी.एल. राजेश ने यहां पंजाब दा किन्नू जूस पैक पेश करते हुए कहा, आईटीसी ने कृषि उत्पादों के मूल्य वर्धन के अपने प्रयास तेज किये हैं। हम खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में गुणवत्ता की बात करते हैं। हमारा बेहतरीन उत्पाद लाने पर जोर है। जिन क्षेत्रों में हमने उत्पाद उतारे हैं हमारा उन क्षेत्रों में नंबर एक बनने का इरादा है।

सत्तू के बारे में पूछे गए एक सवाल पर राजेश ने कहा, ऐसे कई खाद्य एवं पेय पदार्थ हैं जिन पर काम चल रहा है। सत्तू पर भी हमारा ध्यान है, इसे स्वादिष्ट और स्वीकार्य बनाने के बाद ही कंपनी कोई उत्पाद तैयार करेगी। राजेश के अनुसार आईटीसी का ब्रांडेड पैकिंग कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी के ब्रांडेड उत्पादों में आशीर्वाद आटा, सनफीएस्ट बिस्कुट, बिंगो चिप्स, येप्पी नुडल्स, बी नेचुरल जूस के अलावा मसाले, तैयार खाद्य एवं जलपान सामग्री सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार कर रही है।

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं पेय पदार्थों के क्षेत्र में कंपनी दोहरी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। कंपनी के पहले से चल रहे उत्पादों का बाजार बढ़ाया जाए और नए क्षेत्रों में उत्पाद उतारे जाएं। अब तक कंपनी के कुल मिलाकर 200 उत्पाद बाजार में हैं और इस साल 25 नए उत्पाद उतारने की योजना है। हालांकि उन्होंने इसकी समयसीमा बताने से इनकार किया। वर्ष 2015-16 में आईटीसी का खाद्य डिवीजन का कारोबार एक अरब डॉलर रहा है।

यह भी पढ़ें- आईटीसी ने सिगरेट का उत्पादन फिर शुरू किया

यह भी पढ़ें- तंबाकू कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, सिगरेट और बीड़ी के पैकेटों पर 85 फीसदी चित्र चेतावनी जरूरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail