Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पुराने करोड़पति डिफॉल्‍टर्स का नाम भी सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग

पुराने करोड़पति डिफॉल्‍टर्स का नाम भी सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग

आयकर विभाग अब करदाताओं के नाम प्रकाशित कर उन्हें बदनाम करेगा जिन पर पुराना एक करोड़ रुपए या उससे अधिक का कर बकाया है और वे उसे नहीं चुका रहे हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 29, 2016 20:51 IST
सिर्फ नए नहीं, पुराने करोड़पति डिफॉल्‍टर्स का नाम भी सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग
सिर्फ नए नहीं, पुराने करोड़पति डिफॉल्‍टर्स का नाम भी सार्वजनिक करेगा आयकर विभाग

नयी दिल्ली। आयकर विभाग कर चोरों के नाम सार्वजनिक करने की अपनी नीति के तहत अब करदाताओं के नाम प्रकाशित कर उन्हें बदनाम करेगा जिन पर पुराना एक करोड़ रुपए या उससे अधिक का कर बकाया है और वे उसे नहीं चुका रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की इकाइयों का नाम सार्वजनिक करने की नीति पर काफी समय से काम चल रहा है और अब इस प्रस्ताव की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) समीक्षा कर रहा है।

वर्ष 2012-13 में केवल 14 लाख करदाता 30 प्रतिशत कर के दायरे में

कुछ माह पहले हुई कर प्रशासकों की बैठक में इस बारे में कार्रवाई योजना पर विचार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सीबीडीटी द्वारा एक बार इस नीति को मंजूरी के बाद ऐसे डिफाल्टरों के नाम प्रमुख दैनिक अखबारों में प्रकाशित किए जाएंगे। संभवत: इन नामों को विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर भी डाला जाएगा।

पांच अगस्त तक 14,332 करोड़ रुपए का टैक्‍स रिफंड हुआ जारी, 75 लाख टैक्‍सपेयर्स ने ऑनलाइन भरा रिटर्न

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विषय पर सीबीडीटी तथा आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अगले कुछ दिन में विचार विमर्श किया जाएगा और उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके तहत प्रस्ताव है कि बड़े डिफॉल्‍टर्स की तर्ज पर एक करोड़ रुपए या अधिक की आदतन कर चूक करने वालों का नाम भी सार्वजनिक किया जाए। आयकर विभाग ने पिछले साल कर डिफॉल्‍टर्स का नाम प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने का सिलसिला शुरू किया था। अभी तक 67 बड़े डिफॉल्‍टर्स के नाम प्रकाशित किए जा चुके हैं। इसमें उनका महत्वपूर्ण ब्योरा मसलन पता, पैन कार्ड नंबर, कंपनियों के मामले में शेयरधारकों आदि की जानकारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement