Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उज्जैन और वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलेगी, महाकाल दर्शन के बाद रेल मंत्री ने दी बड़ी सौगात

उज्जैन और वाराणसी के बीच विशेष रेलगाड़ी चलेगी, महाकाल दर्शन के बाद रेल मंत्री ने दी बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के उज्जैन को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जोड़ने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह घोषणा यहां रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है। 

Reported by: IANS
Published on: January 12, 2020 15:20 IST
Railways Minister, Piyush Goyal, IRCTC, VARANASI, MAHAKAL, KASHI VISHWANATH, UJJAIN- India TV Paisa

Railways Minister Piyush Goyal 

इंदौर। मध्य प्रदेश के उज्जैन को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से जोड़ने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। यह घोषणा यहां रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "बाबा महाकाल की नगरी को काशी विश्वनाथ की नगरी से जोड़ने के लिए एक विशेष ओवर नाइट गाड़ी चलाई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह गाड़ी इंदौर से चलेगी। यह गाड़ी सर्वसुविधा युक्त होगी। इस गाड़ी का संचालन आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "देश में इंदौर की पहचान सबसे स्वच्छ शहर की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पहचान ऐतिहासिक नगरी की है। इन दोनों स्थानों को जोड़ने के लिए चलाई जाने वाली यह गाड़ी उज्जैन और काशी को जोड़ने का काम करेगी। इससे पर्यटकों को वाराणसी से इंदौर आना आसान होगा।"

गोयल ने उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष पूजा करने के बाद चाय-पोहे का भी लुत्फ उठाया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, "आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान स्थानीय लोगों से मिलने का अवसर मिला। उनके अपनेपन और स्नेह से अभिभूत हूं। उनके द्वारा इंदौर के प्रसिद्घ पोहे और चाय के आग्रह पर सभी के साथ इसका आनंद लिया।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement