Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब ए‍क क्लिक पर होगा ट्रेन रिजर्वेशन, IRCTC ने फ्री में शुरू की ई-वॉलेट की सुविधा

अब ए‍क क्लिक पर होगा ट्रेन रिजर्वेशन, IRCTC ने फ्री में शुरू की ई-वॉलेट की सुविधा

IRCTC ने यात्रियों के लिए एक बार फिर से ई-वॉलेट की सुविधा पेश की है। इसके तहत IRCTC अकाउंट धारक निशुल्क पंजीकरण की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 01, 2016 20:42 IST
नई दिल्‍ली। त्‍योहार, छुट्टी या व्‍यस्‍त दिनों IRCTC से ट्रेन टिकट बुक कराना अब और भी आसान हो जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC ) ने यात्रियों के लिए एक बार फिर से ई-वॉलेट की सुविधा पेश की है। इसके तहत IRCTC अकाउंट धारक निशुल्क पंजीकरण की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। आईआरसीटीसी ने अपने पोर्टल पर ई-टिकटिंग के लिए सस्ता, विश्वसनीय और गड़बड़ी से मुक्त भुगतान के लिए 30 अक्टूबर तक मुफ्त ई-वॉलेट की सुविधा शुरू की है।

IRCTC ने एक पायलट परियोजना के रूप में 2012 में ई-वॉलेट की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद इस साल 16 मई- 15 जून के बीच एक महीने के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। उसके बाद 16 जून से इस तरह के पंजीकरण के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जा रहा था। अब एक बार फिर यात्रियों को सुविधा देते हुए आईआरसीटीसी ने 27 जुलाई से 30 अक्टूबर तक मुफ्त रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा शुरू की है।

तस्‍वीरों में देखिए भारत की लग्‍जरी ट्रेनों को

Luxury train in india

2 (36)IndiaTV Paisa

5 (28)IndiaTV Paisa

3 (34)IndiaTV Paisa

1 (43)IndiaTV Paisa

7 (9)IndiaTV Paisa

4 (32)IndiaTV Paisa

6 (18)IndiaTV Paisa

8 (9)IndiaTV Paisa

IRCTC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. ए. के. मनोचा के मुताबिक आईआरसीटीसी ने अपने पोर्टल पर आसानी से और सुविधाजनक रूप से टिकट का आरक्षण कराने के लिए रेल यात्रियों में ई- वॉलेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ई-वॉलेट पंजीकरण शुल्क 27 जुलाई से 30 अक्टूबर तक माफ कर दिया है।

IRCTC शुरू करेगी रेडी टू ईट सर्विस, प्रचार के दौरान 32 रुपए में मिलेगी चिकन बिरयानी और मटर पनीर

10,000 रुपये तक किया जा सकता है टॉप- अप रिचार्ज

IRCTC की ई- वॉलेट के इसकी वेबसाइट पर अन्य भुगतान विकल्पों की तुलना में कई फायदे हैं। इसे 100 रुपये के गुणकों में टॉप- अप किया जा सकता है और अधिकतम 10,000 रुपये का टॉप- अप किया जा सकता है। भुगतान का यह विकल्प अन्य भुगतान विकल्पों की तुलना में सस्ता है और प्रति ट्रांजैक्शन केवल पांच रुपये का शुल्क लिया जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement