Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रेन की टिकट के साथ ही बुक होंगे सस्‍ते होटल्‍स, IRCTC ने किया ओयो रूम्‍स से करार

ट्रेन की टिकट के साथ ही बुक होंगे सस्‍ते होटल्‍स, IRCTC ने किया ओयो रूम्‍स से करार

IRCTC ने अब होटल रूम बुकिंग स्‍टार्टअप ओयो रूम्‍स के साथ करार किया है। अब ट्रैवलर्स देश के 170 शहरों के 45000 होटल्‍स में बुकिंग करवा सकते हैं।

Surbhi Jain
Updated on: February 27, 2016 10:39 IST
ट्रेन की टिकट के साथ ही बुक होंगे सस्‍ते होटल्‍स, IRCTC ने किया ओयो रूम्‍स से करार- India TV Paisa
ट्रेन की टिकट के साथ ही बुक होंगे सस्‍ते होटल्‍स, IRCTC ने किया ओयो रूम्‍स से करार

नई दिल्‍ली। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आईआरसीटीसी ने अब होटल रूम बुकिंग स्‍टार्टअप ओयो रूम्‍स के साथ करार किया है। इसके तह‍त अब IRCTC के माध्‍यम से ट्रैवलर्स देश के 170 शहरों के 45000 होटल्‍स में बुकिंग करवा सकते हैं। यह हाल में स्‍टार्टअप के साथ किया IRCTC का तीसरा टाइअप है, इससे पहले यह मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक और चाय स्‍नैक्‍स से जुड़ी कंपनी चायोस के साथ भी साझेदारी कर चुका है।

यह भी पढ़ें- Economic Survey 2016: भारत में हैं 19,400 स्‍टार्टअप्‍स, इन्‍वेस्‍टर्स के लिए एक्जिट वैल्‍यूएशन अभी भी कम

यात्रियों को मिलेगी किफायती सुविधाएं

इस टाई अप की मदद से रेल यात्री अपने गंतव्य पर जाने से पहले की किफायती रहने की जगह ढूंढ सकेंगे। आईआरसीटीसी के सीएमडी डॉ. ए के मनोचा का कहना है कि हम अपनी दक्षता को सुधारने के लिए और अपनी सेवाओं को इनोवेशन से और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। ओयो रूम्स ने भारत में होटल मार्केट को एक नई ऊंचाई तक ले गई है साथ ही लोगों तक किफायती होटल रूम्स मुहैया कराती है। यह साझेदारी मेड इन इंडिया में एक कामयाब पहल साबित हुई है और कैसे तकनीकी साल्यूशन इनेवोशन में एक नई लहर लाने की हिम्मत रखती है। हमने तकनीक का अच्छे से इस्तेमाल किया और अपने इस विकल्प को ई-मेल के जरिए उपलब्ध कराया है ताकि यात्री ई टिकट पर सभी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

तस्वीरों में देखिए रेलवे से जुड़े फैक्ट्स

railway gallery 2

index (1)IndiaTV Paisa

index5IndiaTV Paisa

index1IndiaTV Paisa

index3IndiaTV Paisa

index4IndiaTV Paisa

ओयो रूम्‍स पर रोजाना 5.5 लाख बुकिंग

ओयो रूम्स की स्थापना घर से दूर रहने वाले यात्रियों के लिए की गई थी और आईआरसीटीसी के यह टाई अप यादगार पहल रहेगी।  आईआरसीटीसी भारत की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स वेबसाइट है जिसमें 5 लाख से लेकर 5.5 लाख तक रोजाना बुकिंग होती है। वहीं दूसरी ओर ओयो रूम्स ने हालही में 1 मिलियन चेक इन का आकड़ा पार किया है। ओयो रूम्स एसी रूम्स, कॉम्पलिमेंटरी ब्रेकपास्ट, वाई फाई और 24X7 की कस्टमर सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement