नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। गुरुवार को बोली के अंतिम दिन इसे 111.91 गुना तक अभिदान मिला। शेयर बाजारों के पास शाम 6.45 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के एवज में 25 करोड़ करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी 645 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लेकर आई है।
पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना अभिदान मिला। इस बीच, निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने ट्विटर पर लिखा कि आईआरसीटीसी के आईपीओ को सभी श्रेणी के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रया मिली है।
भारत सरकार इस निर्गम के तहत 12.6 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। इससे 645 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह दूसरा केंद्रीय लोक उपक्रम है, जो चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होगा। आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मंगलवार तक 3.25 गुना अभिदान मिला था। बुधवार दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार बंद थे।
कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए कीमत दायरा 315 से 320 रुपए तय किया गया था। यस सिक्युरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्युरिटीज इस आईपीओ का प्रबंधन देख रही हैं।