नई दिल्ली: IRCTC ने यात्रियों के लिए नई सुविधा को शुरु कर दिया है। इस नई सुविधा के शुरु होने से यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। अभी तक IRCTC की वेबसाइट से रेल टिकट के अलावा फ्लाइट की बुकिंग करवा सकते थे। लेकिन अब IRCTC की वेबसाइट से बस टिकट की बुकिंग भी करा सकेंगे।
यात्रियों के लिए बस टिकट की बुकिंग के लिए नई वेबसाइट www.bus.irctc.co.in की शुरुआत की गई है। IRCTC ने बस टिकट बुकिंग के लिए 22 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों को कवर करने वाले 50000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है। IRCTC के इस सर्विस के शुरु करने के पीछे यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर करना है।
बस टिकट बुकिंग का तरीका
- www.bus.irctc.co.in पर जाएं।
- यात्रा कहा से कहां तक करनी है उसकी जानकारी डालें।
- यात्रा की तारीख का चुनाव करें और सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने उस रूट की सभी बसों की लिस्ट सामने आ जाएगी।
- सीट का चयन, टिकट की कीमत, यात्रा समय, इन सबकी जानकारी आपके सामने आएगी।
- सीट सिलेक्शन के बाद प्रोसीड टू बुक पर क्लिक करने बाद आपको लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद टिकट प्राइस के भुगतान करने का ऑपश्न आएगा और पैसा के भूगतान के बाद बस की टिकट ऑनलाइन बुक जो जाएगी।
मिलेगा 2000 रुपए तक का कैशबैक
इसके अलावा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अपने ग्राहकों के लिए एक खास कैशबैक ऑफर लाई है, जो कि 28 फरवरी तक मान्य है। IRCTC अपने ग्राहकों को आई-मुद्रा (iMudra) ऐप की सुविधा देती है। इसमें ग्राहकों को पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक डिजिटल कार्ड मिलता है। इसी कार्ड पर आईआरसीटीसी ग्राहक कैशबैक का फायदा ले सकते हैं।
आईआरसीटीसी की तरफ से IRCTC आई-मुद्रा ऐप के वीजा (VISA) या रुपे कार्ड (RuPay) से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपए तक के कैशबैक की सुविधा मिल रही है। IRCTC आई-मुद्रा ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। IRCTC iMudra के ट्वीट में कहा गया है कि अगर ग्राहक अपने पसंदीदा आई-मुद्रा ऐप पर वीजा या रुपे कार्ड (VISA/RuPay) से 5000 रुपए से ऊपर खर्च करते हैं तो उन्हें 2000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।
पढ़ें- क्या आपने भी ली है PM-KISAN योजना की रकम, अब होने जा रही है FIR!
पढ़ें- UPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इनको मिलेगा अतिरिक्त मौका
पढ़ें- सरकार ने लिया फिर बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा सीधा लाभपढ़ें- किसानों के लिए सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला, लाखों किसानों को होगा फायदा
पढ़ें- Jan Dhan Account खोले और कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, देखें अकाउंट खुलवाने का तरीका
पढ़ें- पीएम मोदी के समर्थन में बोले राकेश टिकैट, इस मामले पर दिया बड़ा बयान