Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results: IOC का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 7,883 करोड़ रुपए रहा, गोदरेज कंज्‍यूमर का मुनाफा 22% से अधिक बढ़ा

Q3 Results: IOC का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 7,883 करोड़ रुपए रहा, गोदरेज कंज्‍यूमर का मुनाफा 22% से अधिक बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में करीब दोगुना होकर 7,883 करोड़ रुपए रहा।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated : January 30, 2018 21:20 IST
ioc
ioc

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में करीब दोगुना होकर 7,883 करोड़ रुपए रहा। रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने तथा पहले के भंडार से फायदा होने के कारण यह लाभ बढ़ा है।

आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में 1:1 बोनस शेयर देने को मंजूरी दी है। इससे पूर्व वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 3,995 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 12.32 डॉलर की कमाई की। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह मार्जिन 7.67 डॉलर प्रति बैरल था। 

गोदरेज कंज्‍यूमर का लाभ 22.05 प्रतिशत बढ़ा

साबुन, शैंपू जैसे रोजमर्रा उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22.05 प्रतिशत बढ़कर 429.87 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 352.20 करोड़ रुपए था। 

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 6.45 प्रतिशत बढ़कर 2,666.23 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,056.85 करोड़ रुपए थी।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 230 करोड़ रुपए

जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 230.28 करोड़ रुपए हो गया। इसकी वजह प्रीमियम आय में बढ़ोतरी है। वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 190.43 करोड़ रुपए था। 

एसबीआई लाइफ ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,720 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,060 करोड़ रुपए थी। 

सुंदरम फास्टनर्स को हुआ 91.66 करोड़ का मुनाफा 

टीवीएस समूह की कंपनी सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 91.66 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 75.34 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हुए नौ महीनों की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल इसी अवधि में 227.82 करोड़ रुपए से बढ़कर 272.26 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी वाहन के कलपुर्जों का निर्माण करती है। 

कंपनी की तीसरी तिमाही परिचालन आय एक साल पहले के 707.23 करोड़ रुपए से बढ़कर 848.13 करोड़ रुपए हो गई। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान उसकी परिचालन आय एक साल पहले इसी अवधि के 2,155.32 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,450.67 करोड़ रुपए हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement