नई दिल्ली। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के बाद गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 635 अंक उछल गया। इससे निवेशकों की पूंजी एक झटके में 2.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,452.35 अंक पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 664.38 अंक बढ़कर 41,482.12 अंक पर पहुंच गया था।
बाजारों में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,25,554.62 करोड़ रुपए बढ़कर 1,57,06,155.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत का लाभ रहा।
रेलीगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि शेयर बाजारों के लिए आज का दिन बेहतर था क्योंकि बेंचमार्क 1.5 प्रतिशत से अधिक उछल गया। क्रूड ऑयल में तेज गिरावट और रुपए में मजबूती से भी बाजारों को सहारा मिला।
एसएंडपी बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.51 प्रतिशत और स्मालकैमप 1.55 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई पर 1820 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 752 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। 208 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।