Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बॉन्ड में निवेश करने वाले म्‍यूचुअल फंडों पर भरोसा, वित्त वर्ष 2016-17 में निवेशकों ने लगाए 1.77 लाख करोड़ रुपए

बॉन्ड में निवेश करने वाले म्‍यूचुअल फंडों पर भरोसा, वित्त वर्ष 2016-17 में निवेशकों ने लगाए 1.77 लाख करोड़ रुपए

निवेश के लिहाज से सुरक्षित माने जाने वाले बॉन्ड और ऋण पत्रों में निवेश करने वाले म्‍यूचुअल फंडों में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान निवेश बढ़ा है।

Dharmender Chaudhary
Updated : April 05, 2017 8:22 IST
बॉन्ड में निवेश करने वाले म्‍यूचुअल फंडों पर भरोसा, वित्त वर्ष 2016-17 में निवेशकों ने लगाए 1.77 लाख करोड़ रुपए
बॉन्ड में निवेश करने वाले म्‍यूचुअल फंडों पर भरोसा, वित्त वर्ष 2016-17 में निवेशकों ने लगाए 1.77 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। निवेश के लिहाज से सुरक्षित माने जाने वाले डेट फंडों (बॉन्ड और ऋण) पत्रों में निवेश करने वाले म्‍यूचुअल फंडों में वित्त वर्ष 2016-17 में निवेश बढ़ा है। म्यूचुअल फंड बाजार पर नजर रखने वाले समूह मॉर्निंगस्टार के अनुसार 2016-17 में फिक्‍स्‍ड इनकम या डेट फंडों में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1.77 लाख करोड़ रुपए का प्रवाह देखा गया। वहीं 2015-16 में डेट फंड में 28,786 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।

इन डेट फंडों में लघु अवधि वाले बॉन्डों में 95,500 करोड़ रुपए का शुद्ध प्रवाह हुआ और क्रेडिट अपॉर्चुनिटी स्ट्रैटजी फंड में 29,100 करोड़ रुपए निवेश किए गए। इसी तरह इंटरमीडिएट बॉन्डों से 2016-17 में 9,600 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई। इन्हें आम तौर पर आय कोष के तौर पर भी जाना जाता है।

मॉर्निंगस्टार एडवाइजर इंडिया के धवल कपाडि़या ने कहा कि इन फंडों में यह प्रवाह बड़े पैमाने पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिसंबर में नीतिगत दरों को कम नहीं करने और बाद में फरवरी में अपनी स्थिति को तटस्थ करने की वजह से प्रभावित हुआ है।

डेट फंडों के अलावा शेयर में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंडों में 2016-17 में 54,960 करोड़ रुपए का निवेश हुआ जबकि 2015-16 में इस श्रेणी में 70,817 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement