Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की शिकायतें 40 प्रतिशत बढ़ीं, फॉर्म में गलतियां करना है प्रमुख वजह

म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की शिकायतें 40 प्रतिशत बढ़ीं, फॉर्म में गलतियां करना है प्रमुख वजह

देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ 2016-17 में निवेशकों की शिकायतों का आंकड़ा 40 प्रतिशत बढ़कर 17,569 पर पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava
Published : June 01, 2017 17:54 IST
म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की शिकायतें 40 प्रतिशत बढ़ीं, फॉर्म में गलतियां करना है प्रमुख वजह
म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की शिकायतें 40 प्रतिशत बढ़ीं, फॉर्म में गलतियां करना है प्रमुख वजह

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ 2016-17 में निवेशकों की शिकायतों का आंकड़ा 40 प्रतिशत बढ़कर 17,569 पर पहुंच गया। मुख्य रूप से फोलियो नंबरों में इजाफा होने की वजह से शिकायतें भी बढ़ी हैं।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार शीर्ष पांच म्यूचुअल फंड कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, रिलायंस एमएफ, बिड़ला सनलाइफ एमएफ तथा एसबीआई एमएफ के खिलाफ बीते वित्त वर्ष में कुल 17,569 शिकायतें मिलीं। 2015-16 में यह आंकड़ा 12,579 का था।

तेलंगाना से आईटी उत्पादों का निर्यात 14 फीसदी बढ़ा 

तेलंगाना के सूचना प्राद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने आज कहा कि उनके राज्य से सॉफ्टवेयर एवं सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2015-16 के 75,070 करोड़ रुपए से करीब 14 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2016-17 में 85,470 करोड़ रुपए का हो गया।

उन्होंने कहा, तेलंगाना आईटी-आईटीईएस निर्यात में 13.85 फीसदी की अच्छी वृद्धि हुई है, जो 10 फीसदी की औसत वृद्धि दर से करीब चार फीसदी अधिक है। यह (पिछले वित्त वर्ष में) 85,470 करोड़ रुपए का रहा। उन्होंने कहा, पिछले एक साल में आईटी-आईटीईएस क्षेत्र से 24,506 अतिरिक्त पेशेवरों को रोजगार मिला, जिससे राज्य में कुल कार्यबल बढ़कर 4,31,891 हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement