Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Wealth Slumps: एक साल में सेंसेक्‍स 18 फीसदी टूटा, निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपए हुई कम

Wealth Slumps: एक साल में सेंसेक्‍स 18 फीसदी टूटा, निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपए हुई कम

पिछले एक साल में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्‍स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 18 फीसदी टूटा है, इस वजह से निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपए कम हुई।

Abhishek Shrivastava
Updated on: March 07, 2016 14:53 IST
Wealth Slumps: एक साल में सेंसेक्‍स 18 फीसदी टूटा, निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपए हुई कम- India TV Paisa
Wealth Slumps: एक साल में सेंसेक्‍स 18 फीसदी टूटा, निवेशकों की संपत्ति 14 लाख करोड़ रुपए हुई कम

नई दिल्‍ली। पिछले एक साल के दौरान बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 18 फीसदी टूटा है, इस वजह से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति इस दौरान 14 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। सूचकांक चार मार्च 2015 को रिकॉर्ड 30,024.74 अंक से 5,378.26 अंक (17.91 फीसदी) नीचे आ चुका है। इस साल 29 फरवरी को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक साल के न्यूनतम स्तर 22,494.61 अंक तक चला गया था। शेयर बाजार में गिरावट के साथ निवेशकों की निवेश संपत्ति बाजार मूल्य के हिसाब से 13.82 लाख करोड़ रुपए घटकर 91.56 लाख करोड़ रुपए पर आ गई।

एफपीआई प्रवाह नकारात्मक रहने से भी बाजार की चिंता बढ़ी है। शेयर बाजार को गति देने वाले तत्वों में शामिल एफपीआई ने जनवरी में शुद्ध रूप से शेयर बाजार से 11,126 करोड़ रुपए निकाले हैं। वहीं फरवरी में 5,521 करोड़ रुपए बाजार से निकाले गए। शुद्ध एफपीआई प्रवाह 2015 में केवल 3.0 अरब डॉलर रहा।

वैश्विक आर्थिक नरमी को लेकर चिंता, कच्चे तेल के दाम में नरमी, चीनी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम उत्साहजनक नहीं रहने जैसे कारणों से बाजार में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार बैंकों के फंसे कर्ज (एनपीए) में वृद्धि तथा विभिन्न क्षेत्रों में कमजोर तिमाही आंकड़ों जैसे घरेलू कारणों से बाजार में गिरावट का रुख रहा। कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। भेल जहां 60 फीसदी से अधिक नीचे आया, वहीं टाटा मोटर्स 40 फीसदी तथा एसबीआई 36 फीसदी कमजोर हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement