नई दिल्ली। अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेक्नोलॉजी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। तीन माह से कम समय में जियो प्लेटफॉर्म्स में यह 12वां हाई-प्रोफाइल निवेश होगा। इस सौदे से इंटेल को जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी तक 12 ग्लोबल निवेशकों को जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच चुकी है और इन 12 निवेशकों से उसने कुल 117,588.45 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है।
इंटेल ने यह निवेश जियो के 4.91 लाख करोड़ रुपए के इक्विटी वैल्यू और 5.16 लाख करोड़ रुपए के एंटरप्राइज वैल्यू पर किया है। इस निवेश के साथ, जियो प्लेटफॉर्म्स ने प्रमुख टेक्नोलॉजी निवेशक जैसे फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स (दो निवेश), विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर, मुबाडाला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईएफ और इंटेल से 117,588.45 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। जियो प्लेटफॉर्म्स लगातार निवेश हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद ताजा निवेश, भारत की डिजिटल क्षमता और जियो की बिजनेस रणनीति में वैश्विक निवेशकों के भरोसे को व्यक्त करता है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंटेल एक अग्रणी कंपनी है, जिसे उसके इन्नोवेशन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इंटेल ने इंटेल कैपिटल के माध्यम से जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। इससे पहले सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड पीआईएफ ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिससे उसे 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा क टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ अपने सहयोग को और गहरा बनाने की हमें बेहद खुशी है। हम इंटेल के साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं। यह भागीदारी हमारी अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टरों को सशक्त बनाएगी और 1.3 अरब भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का काम करेगी।