नई दिल्ली। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने छोटी प्राइवेट कारों और कुछ एंट्री-लेवल दो पहिया वाहनों के लिए बीमा प्रीमियम कम करने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा आईआरडीएआई ने मालवाहक वाहनों समेत कई वाहनों का प्रीमियम बढ़ाने की भी योजना बनाई है। आईआरडीएआई ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पर एक ड्राफ्ट जारी किया है और सभी हितधारकों से 22 मार्च 2018 तक सुझाव आमंत्रित किए हैं।
नियामक ने 1,000 सीसी से कम इंजन क्षमता के लिए थर्ड-पार्टी अनिवार्य कार इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम घटाने का प्रस्ताव किया है। वर्तमान में यह प्रीमियम 2,055 रुपए है, जिसे घटाकर 1,850 रुपए करने का प्रस्ताव है। 1000 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली प्रीमियम कारों अैर एसयूवी के बीमा प्रीमियम में कोई बदलाव करने का प्रस्ताव नहीं है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो ई-रिक्शा पर बीमा प्रीमियम एक अप्रैल 2018 से बढ़ जाएगा। वर्तमान में इसका प्रीमियम 1440 रुपए है जो बढ़कर 1685 रुपए हो जाएगा।
75सीसी से कम इंजन वाले दो-पहिया पर बीमा प्रीमियम भी मौजूदा 569 रुपए से घटाकर 427 रुपए करने का प्रस्ताव है। एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलों (75 से 150 सीसी) के प्रीमियम में कोई बदलाव न करने का प्रस्ताव किया गया है। हालांकि ड्राफ्ट में 350सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों का प्रीमियम दोगुना कर 2323 रुपए करने का प्रस्ताव आईआरडीएआई ने किया है। परफॉर्मेंस श्रेणी की बाइक (150 से 350 सीसी) के लिए भी प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा नियामक ने वाणिज्यिक वाहनों की अधिकांश श्रेणियों के लिए प्रीमियम में वृद्धि या कोई बदलाव न करने का प्रस्ताव किया है। ट्रैक्टर सहित कृषि उपकरणों के प्रीमियम में भी वृद्धि हो सकती है।