Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप ITC Maurya चाणक्‍य होटल के जिस कमरे में रुकेंगे देखिए उसकी तस्‍वीरें, एक रात का किराया है चौंकाने वाला

डोनाल्‍ड ट्रंप ITC Maurya चाणक्‍य होटल के जिस कमरे में रुकेंगे देखिए उसकी तस्‍वीरें, एक रात का किराया है चौंकाने वाला

भारत ने डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। अहमदाबाद में लगभग 70 लाख लोग उनके स्वागत के लिए तत्पर हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 24, 2020 13:38 IST
Inside look of President Trump's ₹ 8 lakh per night suite in ITC Maurya Donald Trump ITC Maurya Chan

Inside look of President Trump's ₹ 8 lakh per night suite in ITC Maurya Donald Trump ITC Maurya Chanakya see the pictures of the hotel room where he will stay, a nightly fare is shocking

नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया की आंखें इस समय भारत पर हैं क्‍योंकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति इस समय भारत में हैं। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी पत्‍नी मेलेनिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेयर्ड कुशनर के साथ अपनी पहली भारत यात्रा पर सुबह 11 बजरक 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचे, जहां खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को गले लगाकर उनका स्‍वागत किया।

भारत ने डोनाल्‍ड ट्रंप की  यात्रा को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। अहमदाबाद में लगभग 70 लाख लोग उनके स्‍वागत के लिए तत्‍पर हैं। ऐसे में कोई आश्‍चर्य नहीं है कि डोनाल्‍ड ट्रंप नई दिल्‍ली के अल्‍ट्रा लग्‍जीरियर आईटीसी मौर्य के चाणक्‍य ग्रांड प्रेसिडेंशियल स्‍यूट में रुकेंगे। इस स्‍यूट का किराया 8 लाख रुपए प्रति रात है। इस स्‍यूट में तमाम आधुनिक सुविधाएं और लग्‍जरी प्रदान की जाती हैं।

इससे पहले जितने भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति जैसे बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश ने भारत की यात्रा की है, वे सभी इसी स्‍यूट में रुके थे। आइए हम आपको इस खास ग्रांड स्‍यूट के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताते हैं और वहां की कुछ तस्‍वीरें दिखाते हैं।

आईटीसी की वेबसाइट पर लिस्‍ट इस स्‍यूट के बारे में कहा गया है कि यह एक टू बेडरूप मेंशन है, जहां सिल्‍क पैनल वाली दिवारें हैं। इसकी खिड़कियों में बुलटप्रूफ कांच लगाए गए हैं। इस मेंशन के लिए अलग से एक प्राइवेट प्रवेश द्वार और पार्किंग भी है। इसमें एक प्राइवेट हाई स्‍पीड एलीवेटर, अत्‍याधुनिक सिक्‍यूरिटी सिस्‍टम और एक प्रेसिडेंशियल फ्लोर बटलर की सुविधा है। खिड़कियों पर लगे कांच बुलटप्रूफ हैं।

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential Suite

इस स्‍यूट में एक 12 लोगों के लिए पीकॉक थीम पन बना एक प्राइवेट डाइनिंग रूम भी है। स्‍यूट के लिए एक प्राइवेट शेफ नियुक्‍त होता है। यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां फूड परीक्षण के लिए एक माइक्रोबायोलॉजिकल परीक्षणशाला भी है।

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential Suite

रूम के साथ ही प्रेसिडेंशियल स्‍यूट का बाथरूम भी बहुत अधिक लग्‍जरी है। इसमें रेनफॉल शॉवर के साथ एक बड़ा बाथटब है। मोतियों से सजी एक्‍सेसरीज वाले इस बाथरूम में एक मिनी स्‍पा और जिम भी है।

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential Suite

अमेरिका के राष्‍ट्रपति को अपने घर से बाहर घर जैसा आराम और प्रत्‍येक सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए आईटीसी मौर्य के चाणक्‍य प्रेसिडेंशियल स्‍यूट में निजता और आराम का पूरा ध्‍यान रखा गया है। यह पूरा विंग होटल से एकदम अलग है और इसमें एक बिजनेस मीटिंग रूम और पूर्ण निजता वाला एक बोर्डरूम भी है।  

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential

 Inside look of President Trump's ₹8 lakh per night suite in ITC Maurya Chanakya  Grand Presidential Suite

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement