Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बुनियादी ढांचा खर्च बढ़ा, 205 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा एनएचएआई: चेयरमैन

बुनियादी ढांचा खर्च बढ़ा, 205 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा एनएचएआई: चेयरमैन

देश में बुनियादी ढांचा पर खर्च बढ़ रहा है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 205 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published : July 26, 2016 19:12 IST
देश में बढ़ा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर खर्च, NHAI कर रहा है 205 रोड प्रोजेक्‍ट्स पर काम
देश में बढ़ा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर खर्च, NHAI कर रहा है 205 रोड प्रोजेक्‍ट्स पर काम

नई दिल्ली। देश में बुनियादी ढांचा पर खर्च बढ़ रहा है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 205 परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। NHAI के चेयरमैन राघव चंद्रा ने बताया कि इनमें से 13,500 करोड़ रुपए की 18 परियोजनाएं दोहरे भुगतान व्यवस्था (हाईब्रिड एन्यूइटी) वाली हैं। चंद्रा ने कहा, बुनियादी ढांचा खर्च बढ़ रहा है और राजमार्ग क्षेत्र वृद्धि में योगदान दे रहा है। सीमेंट व इस्पात क्षेत्रों की बिक्री जहां पांच-पांच फीसदी बढ़ी है, वहीं बिटुमन की बिक्री में 35 फीसद का इजाफा हुआ है। एनएचएआई की 205 परियोजनाएं चल रही हैं।

चंद्रा ने बताया कि एनएचएआई ने 18 परियोजनाएं हाईब्रिड एन्यूइटी मॉडल में दी हैं। इनमें कुल 13,500 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 800 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रुकी पड़ी राजमार्ग परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसी तीन परियोजनाएं 2011 से अटकी थीं, अब इनमें 1,100 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

चंद्रा ने कहा, भारतीय स्टेट बैंक तथा एनएचएआई के बीच इन तीन परियोजनाओं को शुरू करने के लिए व्यापक रूपरेखा बनी है। हम इन परियोजनाओं में कुल मिलाकर 1,100 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं। पीपीपी परियोजनाओं के समक्ष आने वाली दिक्कतों के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसी परियोजनाओं को लेकर अनिश्चितता रही है। वर्ष 2010 से 2012 की अवधि में ऐसी परियोजनाओं में काफी आक्रामक बोली देखने को मिली। चंद्रा ने बताया कि एनएचएआई अगले दो-तीन साल में 30,000 किलोमीटर की परियोजनाएं आवंटित करेगा। इनमे कई नई एक्सप्रेसवे परियोजनाएं शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें- 3 साल में 30,000 किलोमीटर रोड प्रोजेक्‍ट के लिए टेंडर जारी करेगा NHAI, बिछेगा सड़कों का जाल

यह भी पढ़ें- हाईवे पर यात्रा करना होगा आसान, एनएचएआई जारी करेगा मासिक पास धारकों को फास्टैग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail