Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंफोसिस का चौथी तिमाही मुनाफा 5076 करोड़ रुपये, 9200 करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान

इंफोसिस का चौथी तिमाही मुनाफा 5076 करोड़ रुपये, 9200 करोड़ रुपये के बायबैक का ऐलान

आय पिछले साल के मुकाबले 13.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26311 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। बीती तिमाही के मुकाबले इसमें 1.5 प्रतिशत की बढ़त रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 14, 2021 17:50 IST
चौथी तिमाही के नतीजे...- India TV Paisa
Photo:INFOSYS

चौथी तिमाही के नतीजे घोषित

नई दिल्ली। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की चौथी तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 17.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5076 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4321 करोड़ रुपये था। हालांकि बीती तिमाही के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 2.32 प्रतिशत घट गय़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 5197 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। नतीजों के ऐलान के साथ ही कंपनी ने 9200 करोड़ रुपये शेयर बायबैंक का ऐलान भी किया है।

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 13.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26311 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। बीती तिमाही के मुकाबले इसमें 1.5 प्रतिशत की बढ़त रही है। बीते साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 23267 करोड़ रुपये और दिसंबर तिमाही में आय 25927 करोड़ रुपये थी। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कॉन्सटेंट करंसी में आय 9.6 प्रतिशत और डॉलर में आय 13 प्रतिशत बढ़ी है। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 30.7 प्रतिशत बढ़ा है वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले 2.3 घटा है। कंपनी ने इसके साथ ही निवेशकों के लिए 15 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी इससे पहले 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड भी दे चुकी है। यानि वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने निवेशकों को 27 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

अगले वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने आय (CC) में 12-14 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान दिया है। कंपनी ने 1750 रुपये प्रति शेयर पर 9200 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक का ऐलान किया है। जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 25 प्रतिशत प्रीमियम पर है।  

यह भी पढ़ें:  3000 रुपये महीना देकर बने नई कार के मालिक, जानिए क्या हैं HDFC बैंक का खास लोन ऑफर

यह भी पढ़ें:  PM Awas योजना का लाभ पाने वालों में आपका नाम है शामिल? घर बैठे लें जानकारी

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement