नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़कर 4,078 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 3,690 रुपए का लाभ कमाया था। इसी तिमाही में कंपनी की आय वार्षिक आधार पर 19.1 प्रतिशत बढ़कर 21,539 करोड़ रुपए हो गई।
इंफोसिस ने बताया कि संपूर्ण वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में 3.9 प्रतिशत घटकर 15,410 करोड़ रुपए रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 82,675 करोड़ रुपए रही है।
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान आय में 7.5 से 9.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है। इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा कि हमारे नियोजित निवेश ने फायदा देना शुरू कर दिया है। वित्त वर्ष 2019-20 में हम अपने सभी कारोबार में परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाएंगे।
यूएस डॉलर में, इंफोसिस का शुद्ध लाभ मार्च 2019 तिमाही में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 58.1 करोड़ डॉलर रहा है, जो एक साल पहले समान तिमाही में 57.1 करोड़ डॉलर था। इस अवधि में कंपनी की आय 9.1 प्रतिशत बढ़कर 3.06 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल समान अवधि में 2.8 अरब डॉलर थी।