Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Infosys का मुनाफा Q3 में 30% घटकर रहा 3,610 करोड़ रुपए, कंपनी करेगी 8260 रुपए के शेयर बायबैक

Infosys का मुनाफा Q3 में 30% घटकर रहा 3,610 करोड़ रुपए, कंपनी करेगी 8260 रुपए के शेयर बायबैक

समीक्षाधीन तिमाही में इंफोसिस का राजस्व 20.3 प्रतिशत बढ़कर 21,400 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 17,794 करोड़ रुपए था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: January 11, 2019 18:17 IST
infosys- India TV Paisa
Photo:INFOSYS

infosys

नई दिल्‍ली। आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) में उसका शुद्ध मुनाफा 30 प्रतिशत घटकर 3,610 करोड़ रुपए है। कंपनी ने 8,260 रुपए के शेयर बायबैक प्‍लान की भी घोषणा की है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेस कंपनी ने 2017 की तीसरी तिमाही में 5,129 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में इंफोसिस का राजस्‍व 20.3 प्रतिशत बढ़कर 21,400 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 17,794 करोड़ रुपए था।

कंपनी के बोर्ड ने ओपन मार्केट रूट के जरिये 8,260 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक प्रस्‍ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी है। यह शेयर 800 रुपए के भाव पर वापस खरीदे जाएंगे। इंफोसिस ने प्रति शेयर 4 रुपए का स्‍पेशल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। इस मद में कंपनी 2,107 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए अपने राजस्‍व वृद्धि अनुमान को संशोधित कर 8.5 से 9 प्रतिशत कर दिया है। 

कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि बढ़ते ग्राहकों के साथ हमनें तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर दोहरे अंकों में वृद्धि हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी ने एक और मजबूत तिमाही देखी है जिसने डिजिटल बिजनेस में 33.1 प्रतिशत ग्रोथ और 1.57 अरब डॉलर की बड़ी डील के साथ 2019 में प्रवेश किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement