Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Infosys का Q1 में शुद्ध लाभ 3.7% बढ़कर हुआ 3,612 करोड़ रुपए, बोर्ड ने दी 1:1 बोनस शेयर को मंजूरी

Infosys का Q1 में शुद्ध लाभ 3.7% बढ़कर हुआ 3,612 करोड़ रुपए, बोर्ड ने दी 1:1 बोनस शेयर को मंजूरी

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी Infosys का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.7 प्रतिशत बढ़कर 3,612 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 3,483 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 13, 2018 19:36 IST
infosys
Photo:INFOSYS

infosys

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी Infosys का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.7 प्रतिशत बढ़कर 3,612 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 3,483 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। ऑपरेशन से राजस्‍व भी इस दौरान 12 प्रतिशत बढ़कर 19,128 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,078 करोड़ रुपए था।

इंफोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने एक शेयर पर एक फ्री बोनस शेयर जारी करने के प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इंफोसिस ने वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए कॉन्‍सटैंट करेंसी टर्म में रेवेन्‍यू ग्रोथ आउटलुक को 6-8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को भी 22-24 प्रतिशत की रेंज में बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि इस तिमाही में मजबूत रेवेन्‍यू और मार्जिन परफॉर्मेंस से पता चलता है कि फुर्तीली डिजिटल और एआई संचालित प्रमुख सेवाओं पर हमारा दोहरा जोर हमारे ग्राहकों के अनुरूप है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी बाजार में अच्‍छा माहौल देख रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement