![Infosys Q1 net grows 5.2 pc to Rs 3,802 cr](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Infosys Q1 net grows 5.2 pc to Rs 3,802 cr
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 5.2 प्रतिशत बढ़कर 3,802 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में उसे 3,612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
बेंगलुरु स्थित कंपनी का राजस्व भी इस दौरान 13.9 प्रतिशत बढ़कर 21,803 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,128 करोड़ रुपए था। इंफोसिस ने स्थिर विनियम दर पर चालू वित्त वर्ष में आमदनी में 8.5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में आमदनी में 7.5 से 9.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था।
इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा कि वार्षिक आधर पर 12.4 प्रतिशत स्थिर मुद्रा वृद्धि के साथ हमनें वित्त वर्ष 2019-20 की मजबूत शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि हमनें निरंतर अपने ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित और निवेश के जरिये हासिल की है, जो हमारे उपभोक्ता संबंधों को मजबूती प्रदान करता है।