Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हुआ

चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हुआ

देश की दूसरे सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हो गया।

Dharmender Chaudhary
Updated : April 15, 2016 11:36 IST
उम्मीद से बेहतर आए इंफोसिस के नतीजे, चौथी तिमाही में मुनाफा 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हुआ
उम्मीद से बेहतर आए इंफोसिस के नतीजे, चौथी तिमाही में मुनाफा 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हुआ

बेंगलुर। देश की दूसरे सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी इंफोसिस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को 2014-15 की जनवरी-मार्च की तिमाही में 3,097 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने कहा कि मार्च की तिमाही में बेंगलुर की कंपनी की आय 23.4 फीसदी बढ़कर 16,550 करोड़ रुपए हो गई। 2014-15 की इसी तिमाही के दौरान 13,411 करोड़ रुपए थी। तिमाही आधार पर  इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़ा जो अक्टूबर-दिसंबर में 3,465 करोड़ रुपए था। इधर आय 2014-15 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में दर्ज 15,902 करोड़ रुपए के मुकाबले 4.1 फीसदी अधिक रही।

इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का ने कहा, इस साल हमने देखा कि अपने ग्राहकों को स्वचालन और नवोन्मेष की रणनीति प्रदान करने से ग्राहकों के साथ संबंध विस्तार का नतीजा बड़े सौदे और ऐसी परियोजनाओं के प्राप्त होने के तौर पर दिखने लगा है जिनमें हमने पहले कभी भागीदारी नहीं की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement