नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys को शेयर बाजार में लिस्ट हुए आज पूरे 25 साल बीत चुके हैं। 25 साल पहले इस कंपनी में अगर किसी ने निवेश किया होगा और अपना निवेश बनाए रखा होगा तो वह लखपती तो जरूर है। Infosys फरवरी 1993 को पहली बार IPO लेकर आई थी और उसके बाद 14 जून 1993 को यह शेयर बाजार पर लिस्ट होने वाली पहली आईटी कंपनी थी।
Infosys जब IPO लेकर आई थी तो इसका इश्यू प्राइस 95 रुपए था, लेकिन शेयर बाजार में लिस्ट होने के दिन ही इसका शेयर 145 रुपए पर लिस्ट हुआ। यानि लिस्टिंग के समय ही यह अपने निवेशकों को 52 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुकी है। इसके बाद कई बार कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिए। जिन निवेशकों ने IPO के समय Infosys का शेयर खरीदा था उनके 95 रुपए 25 साल में बढ़कर 6.46 लाख रुपए हो गए हैं। अगर किसी निवेशक ने IPO के समय 100 शेयर खरीदे होंगे तो आज उनका निवेश 6.46 करोड़ रुपए होगा।
कंपनी के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने पुणे में सिर्फ 6 इंजिनीयरों के साथ महज 250 डॉलर की पूंजी से इस कंपनी की शुरुआत की थी लेकिन आज यह कंपनी कई ऊंचाईयां छू चुकी है, मौजूदा समय में कंपनी का बाजार मूल्य 2.72 लाख करोड़ रुपए यानि 40 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुका है।