Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. iPhone 6 जैसा दिखने वाला InFocus का M812 लॉन्च

iPhone 6 जैसा दिखने वाला InFocus का M812 लॉन्च

अमेरिका की टेक कंपनी InFocus ने M812 लॉन्च किया है। खास बात ये है कि M812 iPhone 6 के जैसा दिखता है।

Surbhi Jain
Updated on: September 28, 2015 6:30 IST
iPhone 6 जैसा दिखने वाला InFocus का M812 लॉन्च- India TV Paisa
iPhone 6 जैसा दिखने वाला InFocus का M812 लॉन्च

अमेरिका की टेक कंपनी InFocus ने अपना M812 स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की दिलचस्प बात यह है कि M812 बिल्कुल iPhone 6 के जैसा ही दिखता है। InFocus के इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 19,999 रखी गई है। M812 के लिए लोगों ने 23 सितंबर से ही Snapdeal पर रजिस्ट्रेशन कराना शुरु कर दिया था। आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री 1 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी।

InFocus M812 के फीचर की बात की जाए तो एलुमिनियम बॉडी से बना हुआ यह स्मार्टफोन 7.3mm पतला है। iPhone 6 भी 6.9 mm पतला है। वहीं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसका ग्लास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 से बना हुआ है। सबसे बेहतरीन बात यह है कि सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 80 डिग्री का Wide Veiwing Angle है। अगर फोन के फंक्शन की बात की जाए तो inFocus M812 स्मार्टफोन 2.5 GHz क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी इस फोन में 2900mAh की बैटरी देता है जिसमें क्विक चार्जिंग का बेहतरीन फीचर भी शामिल है। कंपनी दावा करती है केवल 30 मिनट में फोन 40 फीसदी और 1 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो सकता है।

लुक और स्टाइल-

5.5 इंच HD IPS का डिस्प्ले स्क्रीन वाला inFocus M812 स्मार्टफोन सिंगल सिम होगा जिसमें 2G, 3G और 4G सिम कार्ड लगाए जा सकेंगे। इस फोन में 13MP फ्लैश सहित रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा भी होगा। वहीं इसमें 3 GB की RAM के साथ साथ एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम भी होगा। कंपनी के इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ग्लोनस के फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement