![Inflation Cools: फरवरी में थोक महंगाई दर -0.9 फीसदी पर बरकरार, दालों और सब्जियों की कीमतों में आई गिरावट](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। फरवरी में थोक महंगाई दर -0.9 फीसदी पर स्थिर रही। यह लगातार 16वां महीना जब थोक महंगाई दर शून्य के नीचे रही है। जनवरी में महंगाई दर शून्य से 0.90 फीसदी के नीचे थी। वहीं दिसंबर की थोक महंगाई दर -0.73 फीसदी से संशोधित होकर -1.06 फीसदी हो गई है। जनवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान दालें, सब्जियों और गेहूं की थोक कीमत घटी है।
खाने-पीने की चीजों की घटी महंगाई
फरवरी में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर घटकर 3.35 फीसदी हो गई है, जो जनवरी में 6.02 फीसदी रही थी। फरवरी में सब्जियों की महंगाई दर घटकर – 3.34 फीसदी हो गई है, जबकि जनवरी में महंगाई दर 12.52 फीसदी थी। वाणिज्य मंत्रालय की आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में दालों की महंगाई दर 44.91 फीसदी से घटकर 38.84 रही। वहीं महीने दर महीने आधार पर फरवरी महीने में खाद्यान्नों की थोक महंगाई दर 1.24 फीसदी के मुकाबले 1.11 फीसदी रही है। फरवरी में अंडे, मांस और मछली की थोक महंगाई दर 5.69 फीसदी से घटकर 3.47 फीसदी आ गई है।
फ्यूल प्रोडक्ट की भी घटी महंगाई
फरवरी में फ्यूल प्रोडक्ट की महंगाई दर 9.21 फीसदी से घटकर -6.4 फीसदी हो गई है। फरवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर घटकर 1.58 फीसदी हो गई है। जनवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 4.63 फीसदी रही थी। हालांकि, फरवरी में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई महंगाई बढ़ी है।