Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, मुद्रास्फीति RBI के 2017 लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान

ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, मुद्रास्फीति RBI के 2017 लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान

मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के 2017 की शुरुआत के लिए तय पांच प्रतिशत के लक्ष्य से कम रह सकती है, इससे ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 30, 2016 15:55 IST
नई दिल्ली। मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के 2017 की शुरुआत के लिए तय पांच प्रतिशत के लक्ष्य से कम रह सकती है, इससे ब्याज दरों में  कटौती की गुंजाइश है। एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नई फसल की आवक होने से मुद्रास्फीति में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। जनवरी-मार्च 2017 तिमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत से नीचे आ सकती है। इसके अलावा सब्जियों के दाम भी घटेंगे तथा दलहन के ऊंचे उत्पादन से मुद्रास्फीति में 0.4 प्रतिशत की और कमी आ सकती है।

एचएसबीसी ने कहा, रिजर्व बैंक के दो लक्ष्य हैं। 2017 की शुरआत में पांच प्रतिशत के मुद्रास्फीति लक्ष्य पर पहुंचना तथा वास्तविक दर डेढ़ से दो प्रतिशत के दायरे में रखना। इन दोनों चीजों से ब्‍याज दरों में 0.5 प्रतिशत की और कटौती हो सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement