नई दिल्ली। ईकॉमर्स कंपनी इंफीबीम (Infibeam) का आईपीओ सोमवार को खुल गया है। पहले ही दिन अभी तक 12 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। इंफीबीम देश की पहली ई-कॉमर्स कंपनी है, जो बाजार में लिस्ट होने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 360-432 रुपए रखा है। कंपनी का आईपीओ 23 मार्च को बंद होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 450 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस रकम में से कंपनी 230 करोड़ रुपए का इस्तेमाल क्लाउड सेंटर खोलने और 75 लॉजिस्टिक सेंटर शुरू करने पर होगा। इसके साथ ही कंपनी कुछ रकम सॉफ्टवेयर और विज्ञापन पर भी खर्च करेगी।
मौजूदा समय में कंपनी कई सेक्टरों में ई-कॉमर्स सेवा दे रही है और आईपीओ को आने के बाद इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन और बढ़ सकता है। कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने जा रही है। इंफीबीम अपनी वेबसाइट पर प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज सेल करती है, जिससे दूसरी कंपनियों को उनकी अपनी रिटेल वेबसाइट बनाने में मदद करती है। इसके अलावा इंफीबीम कंपनियों को सभी चैनल्स में कस्टमर्स का एक्सेस देने, क्लाउड सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन और लॉजिस्टिक जैसी बेकहंड सेवाएं भी देती है। कंपनी के बड़े ग्राहकों में क्रॉसरोड्स बुकस्टोर्स, पैनासोनिक इंडिया, गल्फ ऑयल ब्यूब्रिकेंट्स शामिल है।
इंफीबीम के एमडी, विशाल मेहता के अनुसार वित्त वर्ष 2016 में कंपनी की आय 295 करोड़ रुपये रही थी, इसमें सर्विसेस सेगमेंट की आय 67 करोड़ रुपये और बाकी की आय प्रोडक्ट सेगमेंट से आई थी। फिलहाल कंपनी पर मामूली कर्ज है और कंपनी के पास करीब 65 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद है। कंपनी को किसी प्रकार के कर्ज का भुगतान नहीं करना है और आगे कर्ज लेने की कोई योजना भी नहीं है। बाजार के जानकारों के अनुसार आम निवेशकों को इंफीबीम के आईपीओ में थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। आईपीओ को लेकर जिस प्रकार की प्राइसिंग रखी गई है वो महंगी लग रही है। फिलहाल इस आईपीओ से दूर रहना चाहिए।