Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उद्योग जगत को दिसंबर तक बिक्री, मुनाफे में वृद्धि की उम्मीद: सर्वे

उद्योग जगत को दिसंबर तक बिक्री, मुनाफे में वृद्धि की उम्मीद: सर्वे

इंडस्ट्री के लोगों को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उनकी बिक्री और मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। यह बात एसोचैम के एक सर्वे में सामने आई है।

Dharmender Chaudhary
Published : July 31, 2016 16:32 IST
Assocham: इंडस्ट्री को दिसंबर तक बिक्री और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद, आर्थिक स्थिति में सुधार का असर
Assocham: इंडस्ट्री को दिसंबर तक बिक्री और मुनाफे में बढ़ोतरी की उम्मीद, आर्थिक स्थिति में सुधार का असर

नई दिल्ली। भारतीय इंडस्ट्री उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उनकी बिक्री और मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि वृहद स्तर पर आर्थिक स्थिति में सुधार से कंपनियों को भी अपनी बिक्री और मुनाफे में सुधार की उम्मीद है। एसोचैम बिजकॉन सर्वेक्षण में हालांकि कहा गया है कि अभी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं होने की वजह से निजी क्षेत्र का निवेश कमजोर रहेगा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि 65.5 फीसदी कंपनियों को दिसंबर तक वृहद आर्थिक मानकों में सुधार की उम्मीद है।

एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, सर्वेक्षण से पता चलता है कि अगले छह महीनों में चीजें कैसी रहेंगी। यदि मानसून के बाद उपभोक्ता कीमतें कम होती हैं, तो हम ब्याज दरों में कमी की उम्मीद भी कर सकते हैं।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि 69 फीसदी लोगों का मानना है कि व्यक्तिगत कंपनी के स्तर पर संभावनाएं बेहतर होंगी, जिससे आगामी दो तिमाहियों में कंपनियों की आय बढ़ेगी। सर्वेक्षण से हालांकि पता चलता है कि उद्योग का खुद की निवेश योजना पर भरोसा नहीं है। 37.9 फीसदी लोगों की राय है कि घरेलू निवेश या तो बढ़ेगा या छोटी अवधि में इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। सर्वेक्षण में कहा गया है कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा तथा जिंस क्षेत्रों में ऊंचे ऋण की स्थिति अभी कायम रहेगी।

यह भी पढ़ें- एसोचैम को बिमस्टेक देशों से बड़े कारोबार की उम्‍मीद, व्‍यापार प्रगति के लिए भारत को आना होगा आगे

यह भी पढ़ें- एसोचैम ने कहा- जीएसटी पारित कराने के लिए सरकार और विपक्ष आए साथ, अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement