नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक Indusind Bank ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) फ्रॉड को लेकर कहा है कि उनका नीरव मोदी या उसकी कंपनी से कोई लेन-देन नहीं है और न ही बैंक ने PNB की तरफ से जारी किए जाने वाले लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOU) के तहत नीरव मोदी को किसी तरह का कर्ज दिया है। मंगलवार को Indusind ने स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी है।
बैंक की तरफ से यह भी कहा गया है कि उन्होंने गीतांजली जेम्स को कुछ कर्ज दिया है लेकिन उसकी राशि बहुत कम है, राशि सिर्फ दहाई के अंक तक ही सीमित है, ऐसे में बैंक पर इस घोटाले का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
Indusind Bank ने कहा है कि बैंकों की तरफ से जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर को कर्ज देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार की तरफ से कुछ नियम है, पंजाब नेशनल बैंक के मामले में इन नियमों का पालन नहीं किया गया है जिस वजह से यह घोटाला हुआ है। Indusind Bank का यह भी मानना है कि घोटाले की वजह से जेम्स एंड ज्वैलरी के कारोबार पर खराब असर नहीं पड़ेगा।