नई दिल्ली। अबतक देश का जो बैंक फंसे हुए कर्ज (NPA) की मार से अछूता दिख रहा था उस इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) पर भी दिसंबर तिमाही के दौरान NPA की मार पड़ी है। गुरुवार को इंडसइंड बैंक ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए हैं और नतीजों के मुताबिक बैंक का कुल NPA बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो गया है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान दिसंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का NSA 0.39 प्रतिशत था।
बैंक के NSA में हुई बढ़ोतरी की वजह से शेयर बाजार में इसके शेयर में अचानक गिरावट देखने को मिली है, नतीजे जारी होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इंडसइंड का शेयर दिन के ऊपरी स्तर से करीब 2.5 प्रतिशत घटकर 1705.65 तक लुढ़क गया। फिलहाल शेयर 1719 पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि NPA बढ़ने के बावजूद तिमाही नतीजों में बैंक के शुद्ध लाभ में करीब 25 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। नतीजों के मुताबिक दिसंबर तिमाही के दौरान इंडसइंड बैंक को कुल 936.25 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 की दिसंबर में तिमाही में शुद्ध लाभ 750.64 करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही से पहले सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 880.10 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।