Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

इंडिगो ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि इंडिगो एक सितंबर से ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इंडिगो एक सितंबर से मध्य प्रदेश से दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 13, 2021 16:00 IST
इंडिगो ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo:PTI

इंडिगो ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि इंडिगो एक सितंबर से ग्वालियर को इंदौर और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इंडिगो एक सितंबर से मध्य प्रदेश से दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इन उड़ानों में दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली, ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर, इंदौर-ग्वालियर-इंदौर, ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर उड़ानें शामिल हैं।" सिंधिया ने बृहस्पतिवार को इंडिगो की बरेली-मुंबई उड़ान को हरी झंडी दिखाई थी जो क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी। मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन मंत्रालय देश भर में नागरिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने और उनके विकास को पंख देने के लिए प्रतिबद्ध है।"

अब और महंगी होगी विमान यात्रा, सरकार ने घरेलू विमान सेवा के किराये की निचली और ऊपरी सीमा बढ़ाई

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये की निचली और ऊपरी सीमा में 9.83 से 12.82 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जिससे घरेलू हवाई यात्रा और महंगी हो जाएगी। इससे पहले, कोविड-19 की वजह से लगे दो महीने के लॉकडाउन के बाद पांच मई, 2020 को विमान सेवाओं के बहाल होने के साथ सरकार ने उड़ान अवधि के आधार पर हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं। कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही एयरलाइनों की मदद के लिए निचली सीमा लगाई गई थी। वहीं ऊपरी सीमा इसलिए लगाई गई थी ताकि सीटों की मांग अधिक होने पर यात्रियों से भारी शुल्क न लिया जाए। 

12 अगस्त, 2021 के एक आदेश में, मंत्रालय ने 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा को 2,600 रुपये से बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया, यानी इसमें 11.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 8,800 रुपये कर दिया गया। इसी तरह, 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3,300 रुपये के बजाय 3,700 रुपये होगी। बृहस्पतिवार को इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.24 प्रतिशत बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दी गई। 

इसके अलावा 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराये की निचली सीमा 4,500 रुपये होगी, यानी इसमें 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। बृहस्पतिवार को इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 12.82 प्रतिशत बढ़ाकर 13,200 रुपये कर दी गई। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये के लिए क्रमशः 5,300 रुपये, 6,700 रुपये, 8,300 रुपये और 9,800 रुपये की निचली सीमा होगी। 

नये आदेश के अनुसार, 120-150 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराये की निचली सीमा 9.83 प्रतिशत बढ़ाकर 6,700 रुपये कर दी गई है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार अब 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट की अवधि की घरेलू उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा में क्रमशः 12.3 प्रतिशत, 12.42 प्रतिशत, 12.74 प्रतिशत और 12.39 प्रतिशत की वृद्धि की गई। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement