Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indigo दे रहा है सिर्फ 915 रुपये में हवाई सफर का मौका, 15वीं सालगिरह पर की बड़े आफर्स की घोषणा

Indigo दे रहा है सिर्फ 915 रुपये में हवाई सफर का मौका, 15वीं सालगिरह पर की बड़े आफर्स की घोषणा

इंडिगो एयरलाइंस सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा का आफर लेकर आई है। दरअसल इंडिगो एयरलाइंस अपनी 15वीं सालगिरह मना रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 04, 2021 17:45 IST
Indigo दे रहा है सिर्फ 915...
Photo:INDIGO

Indigo दे रहा है सिर्फ 915 रुपये में हवाई सफर का मौका, 15वीं सालगिरह पर की बड़े आफर्स की घोषणा

नई दिल्ली। सस्ती टिकट पर हवाई सफर करने का शानदार मौका एक बार फिर आ गया है। इंडिगो एयरलाइंस सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा का आफर लेकर आई है। दरअसल इंडिगो एयरलाइंस अपनी 15वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर कंपनी सस्ती कीमत पर हवाई टिकटों की घोषणा की है। यह छूट तीन दिन लागू रहेगी। यह आफर 4 से 6 अगस्त, 2021 तक लागू है। आप इस आफर के साथ 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च, 2022 के बीच यात्रा कर सकते हैं। 

अपने एनिवर्सिरी "इसके अतिरिक्त, 'फास्ट फॉरवर्ड, 6ई फ्लेक्स, 6ई बैगपोर्ट' सहित '6ई' ऐड-ऑन 315 रुपये में पेश किए जा रहे हैं, जबकि 'कार रेंटल' सेवा 315 रुपये से शुरू होगी।"

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनोजॉय दत्ता के अनुसार "यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि हम 15 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम अपने ग्राहकों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हम पर विश्वास किया।"

वर्तमान में, इंडिगो 270 से अधिक विमानों के अपने बेड़े के साथ, एयरलाइन लगभग 1,000 दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है और 67 घरेलू गंतव्यों और 24 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement