Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो लाया 899 रुपए का ऑफर, एचडीएफसी के कैशबैक के साथ कीमत होगी और कम

इंडिगो लाया 899 रुपए का ऑफर, एचडीएफसी के कैशबैक के साथ कीमत होगी और कम

सस्‍ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो एयरलाइन एक खास ऑफर लेकर आई है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 08, 2018 16:48 IST
Indigo
Photo:PTI Indigo

नई दिल्‍ली। सस्‍ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो एयरलाइन एक खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी 899 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है। हालांकि यह ऑफर कंपनी की नियमित उड़ानों वाले कुछ ही रुट्स पर लागू है। इस ऑफर के तहत टिकट 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक बुक किए जा सकते हैं। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट पर 1 फरवरी 2018 से लेकर 15 अप्रैल 2018 तक यात्रा की जा सकती है। इंडिगो के इस ऑफर के साथ एचडीएफसी बैंक का 10 फीसदी कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा 600 रुपए तक के इंडिगो के वाउचर्स भी दिए जाएंगे।

 इस ऑफर के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट goindigo.in  पर टिकट बुक कराना होगा। इसके तहतदिल्ली से चंडीगढ़ के लिए 899 रुपए देने होंगे। नए ऑफर के तहत दिल्ली से जयपुर के लिए 999 रुपए देने होंगे। दिल्ली से अमृतसर का किराया 1,099 रुपए है। दिल्ली से देहरादून का किराया 1,299 रुपए रखा है। दिल्ली से नागपुर का टिकट 1,399 रुपए में दिया जा रहा है। दिल्ली से इंदौर के लिए 1,499 रुपए देने हैं। दिल्ली से वडोदरा, दिल्ली से रांची, दिल्ली से रायपुर और दिल्ली से बेंगलुरू के लिए 1,699 रुपए देने होंगे। दिल्ली से हैदराबाद का टिकट 1,799 रुपए का है। इसके अलावा दिल्ली से भुवनेश्वर और पटना का टिकट 1,899 रुपए का है। दिल्ली से कोलकाता का टिकट 2,099 रुपए का है। दिल्ली से चेन्नई और विशाखापटनम का टिकट 2,699 रुपए का है।

दिल्ली से कोच्चि जाने के लिए 2,799 रुपए देने होंगे। दिल्ली से तिरुवनंतपुरम का टिकट 3,199 रुपए में दिया जा रहा है। दिल्ली से कोयंबटूर का टिकट 3,999 रुपए का है। दिल्ली से दुबई के टिकट के लिए 5,599 रुपए देने हैं। दिल्ली से दोहा के लिए 6,999 रुपए का टिकट है। HDFC बैंक के क्रडिट कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक को 90 दिन के अंदर अंदर कार्ड में क्रेडिट कार्ड में दे दिया जाएगा। टिकट बुक करने पर मिलने वाले वाउचर्स 90 दिन के लिए वेलिड होंगे। इनका इस्तेमाल इंडिगो की सर्विसेज के लिए किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement