Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Monsoon Sale: IndiGo के साथ कीजिए सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर, जानिए किस रूट पर कितना है किराया

Monsoon Sale: IndiGo के साथ कीजिए सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर, जानिए किस रूट पर कितना है किराया

IndiGo मानसून सेल ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर कर सकते हैं। यह टिकट की शुरुआती कीमत है और इसमें सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं।

Ankit Tyagi
Published : June 13, 2017 8:45 IST
Monsoon Sale: IndiGo के साथ कीजिए सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर, जानिए किस रूट पर कितना है किराया
Monsoon Sale: IndiGo के साथ कीजिए सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर, जानिए किस रूट पर कितना है किराया

इंडिगो के चीफ कमर्शल ऑफिसर संजय कुमार ने कहा

समर स्पेशल सेल को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद हम थ्री डे मानसून स्पेशल ऑफर की घोषणा कर खुशी महसूस कर रहे हैं। हम गर्मी की छुट्टियों के बाद भी अच्छी-खासी डिमांड की उम्मीद कर रहे हैं और विशेष किराए के ऑफर्स देकर खुशी हो रही है। ऑफर के तहत मुंबई-चेन्नै के लिए 1,999 रुपए, दिल्ली-चेन्नै के लिए 3,399 रुपएऔर बेंगलुरु-चेन्नै के लिए 1,199 रुपए के टिकट दिए जा रहे हैं।

899 रुपए में हवाई सफर का मौका

इंडिगो मुंबई-गोवा, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, अहमदाबाद-मुंबई, चेन्नै-पोर्ट ब्लेयर, हैदराबाद-मुंबई, कोलकाता-अगरतल्ला, दिल्ली-कोयंबटूर और गोवा-चेन्नै समेत कुछ रूटों पर महज 899 रुपए के टिकट ऑफर कर रहा है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सेल के तहत सस्ते टिकट पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत दिए जाएंगे। टिकट बुक कर लिए जाने के बाद किराया वापस नहीं हो सकता। यह भी पढ़े: सऊदी अरब में सिगरेट और एनर्जी ड्रिंक पीना हुआ महंगा, अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने के लिए 100% लगाया गया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement