Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indigo ने शुरू किया लकी नंबर 707 ऑफर, सभी रूट्स पर मिल रहा है हैवी डिस्‍काउंट

Indigo ने शुरू किया लकी नंबर 707 ऑफर, सभी रूट्स पर मिल रहा है हैवी डिस्‍काउंट

एयरलाइन कंपनी Indigo ने लकी नंबर 707 ऑफर पेश किया है। इसके तहत 707 रुपए की न्‍यूनतम टिकट पर आप हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 23, 2016 14:02 IST
Indigo ने शुरू किया लकी नंबर 707 ऑफर, सभी रूट्स पर मिल रहा है हैवी डिस्‍काउंट- India TV Paisa
Indigo ने शुरू किया लकी नंबर 707 ऑफर, सभी रूट्स पर मिल रहा है हैवी डिस्‍काउंट

नई दिल्ली। मानसून सीजन में घूमने फिरने की प्‍लानिंग है तो आपके लिए खास मौका है। एयरलाइन कंपनी Indigo ने लकी नंबर 707 ऑफर पेश किया है। इसके तहत 707 रुपए की न्‍यूनतम टिकट पर आप हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं। यह किराया श्रीनगर से चंडीगढ़ के लिए है।

इस ऑफर के तहत इंफाल-गुवाहाटी रूट पर 789 रुपये में Indigo उड़ान की सुविधा दी जा रही है। इस किराये में एयरपोर्ट चार्जेज, सर्विस टैक्स आदि भी शामिल हैं। Indigo के मुताबिक इसके लिए यात्रियों को 26 जून, 2016 तक अपनी टिकट बुक करानी होगी। इस ऑफर के तहत 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के दौरान यात्रा की जा सकती है।

इस ऑफर के तहत श्रीनगर चंडीगढ़ और इंफाल-गुवाहाटी रूट के अलावा अन्य रूटों पर भी किराया खासा कम है। Indigo ने श्रीनगर जम्‍मू के लिए के लिए 851 के ऑफर का ऐलान किया है। वहीं, पुणे-हैदराबाद रूट पर 920 रुपये का ऑफर है। इसी तरह गोवा से मुंबई रूट पर कंपनी ने 973 रुपये का ऑफर दिया है। इन सभी रूटों पर दिए गए इस ऑफर में सभी तरह के टैक्स भी शामिल हैं। इसके अलावा यदि आप सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक कराते हैं तो आपको 1500 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

Indigo की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी के 707 रुपये के ऑफर फायदा कम से कम 7500 रुपये की ट्रांजैक्शन पर ही उठाया जा सकता है। इसके अलावा टिकट कैंसल कराने वाले लोगों को सिटी बैंक की ओर से दिया जा रहा कैश बैक का ऑफर भी नहीं मिल सकेगा।

SpiceJet ने लगाई मानसून सेल, डोमेस्टिक नेटवर्क के लिए 444 रुपए में दे रही है टिकट

स्पाइसजेट जल्द टिकट के साथ हवाईअड्डे पहुंचने के लिए टैक्सी बुकिंग की सेवा देगी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement