नई दिल्ली। लॉ कॉस्ट एयरलाइंस इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शेयरों की कीमत तय कर दी है। इंडिगो का आईपीओ 27 अक्टूबर को बाजार में आएगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 700-765 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के जरिये ऊपरी कीमत पर कंपनी 3,268 करोड़ रुपए तक जुटा सकती है।
इंडिगो का आईपीओ 27 अक्टूबर को खुलेगा और 29 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए शेयर आवंटन हेतु 26 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।
आईपीओ के तहत इंटरग्लोब 1,272.2 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही 2.61 करोड़ से अधिक शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। अन्य में राहुल भाटिया भी अपने 3.06 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।
सार्वजनिक घोषणा के तहत 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर के लिए मूल्य दायरा 700 से 765 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। उच्च मूल्य पर शेयर बिक्री से कंपनी को 3,268 करोड़ रुपए की राशि मिलने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई दोनों बाजारों में सूचीबद्ध कराने की योजना है।
इंडिगो देश की मुनाफा कमाने वाली अकेली लॉ कॉस्ट एयरलाइन है। जब सारी एविएशन इंडस्ट्री घाटे में चल रही है उस दौर में भी इंडिगो मुनाफा कमा रही है। इंडिगो पिछले सात साल से लगातार मुनाफा कमाने वाली एयरलाइंस है। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को कुल 1304 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
यह भी पढ़ें
Good time to fly: एयरलाइंस का फेस्टिव ऑफर, इंटरनेशनल फ्लाइट पर 50% तक डिस्काउंट