नई दिल्ली। स्पाइसजेट के बाद अब प्राइवेट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपने घरेलू नेटवर्क पर 24 नई उड़ानों की घोषणा की है। इसके तहत दिल्ली और तिरूवनंतपुरम के बीच पहली दैनिक सीधी उड़ान का भी परिचालन करेगी। इन नई उड़ानों के साथ इंडिगो की कुल दैनिक उड़ानों की संख्या 650 से अधिक हो जाएंगी। अब कंपनी हर दिन 39 डेस्टिनेशंस के लिए 671 उड़ानों का परिचालन करेगी।
यह भी पढ़ें- New Year Gift: एयरएशिया की न्यू ईयर सेल, इस बार गर्मियों में 899 रुपए में करें हवाई सफर
स्पाइसजेट को पीछे छोड़ने के लिए नई फ्लाइट
स्पाइसजेट ने हाल में ही घोषणा की थी कि वह दिल्ली से काबुल और साथ ही घरेलू रूट्स जैसे कि चेन्नई से कोच्चि, बैंगलुरु से विजयवाड़ा, कोच्चि से चेन्नई और हैदराबाद से विजयवाड़ा पर अपनी क्षमता को बढ़ाने वाला है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि वह बेंगलुरू से बिशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बीच अतिरिक्त दैनिक सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसी तरह वह भुवनेश्वर-कोलकाता और चेन्नई-तिरूवनंतपुरम रूट पर सेवा शुरू करेगी। इसके अनुसार दिल्ली-तिरूवनंतपुरम और बताए गए मार्गों पर उड़ानें कल से परिचालन में आ जाएंगी।
यह भी पढ़ें- Fly High: स्पाइसजेट की ‘हैप्पी न्यू ईयर सेल’, डोमेस्टिक रूट्स पर 716 रुपए में भरें उड़ान
15 जनवरी से शुरु होगी सर्विस
कंपनी के बेड़े में इस समय 100 विमान हैं। 4 जनवरी को इंडिगो अपनी छठी दैनिक सीधी उड़ान चेन्नई से हैदराबाद के बीच के लिए लॉन्च करेगा। साथ ही 15 जनवरी को 10 फ्लाइट बैंगलुरु से कोलकाता, दिल्ली से अहमदाबाद, दिल्ली से बैंगलुरु, दिल्ली से कोलकाता और हैदराबाद से मुंबई के लिए भी लॉन्च करेगा। इंडिगो के प्रेजिडेंट आदित्य घोष के मुताबिक केरेला के लोग अब सुविधाजनक और सस्ते किराए पर सीधे दिल्ली से उड़ान ले सकेंगे। साथ ही इंडिगो नेटवर्क पर दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापटनम और अहमदाबाद के रूट पर बेहतर कनेक्टिविटी और विकल्प पेश किए जाएंगे।