Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इंडिगो, एयर एशिया ने ट्रैवल एजेंटों को टिकट रिफंड देना शुरू किया

इंडिगो, एयर एशिया ने ट्रैवल एजेंटों को टिकट रिफंड देना शुरू किया

25 मई से घरेलू उड़ानों की शुरूआत के साथ ही एयरलाइंस ने शुरू किया रिफंड

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 28, 2020 8:33 IST
Airlines start Ticket Refund
Photo:GOOGLE

Airlines start Ticket Refund

नई दिल्ली। देश में घरेलू विमान यात्रा शुरू होने के साथ ही इंडिगो और एयर एशिया इंडिया ने हवाई यात्रा टिकटों का रिफंड देना भी शुरू कर दिया है। जो उड़ाने निरस्त हुई हैं उनके टिकटों का रिफंड ये विमानन कंपनियां ट्रैवल एजेंट के खातों में डालने लगी हैं। ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप डॉट कॉम ने यह जानकारी दी है। विमानन कंपनियों की इस पहल से अब ट्रैवल एजेंटों को काफी राहत मिलेगी। अब वे अपने ग्राहकों को रिफंड जारी कर सकेंगे। ईजमाईट्रिप डॉट कॉम के सीईओ निशांत पिट्टी ने पीटीआई -भाषा से कहा ऐसै सभी यात्री जो टिकट की रिफंड राशि को ‘क्रेडिट शैल’ में डालने के बजाय सीधे रिफंड चाहते हैं उन्हें रिफंड दिया जायेगा। वर्तमान में एयर एशिया ने ईजमाईट्रिप डॉट कॉम के मामले में ऐसा किया है और हमने ग्राहकों को उनके बैंक खातों में राशि लौटा दी है। हालांकि हमें एयर एशिया से यह राशि टिकटिंग वालेट में प्राप्त हो रही है। उनके मुताबिक अन्य कंपनियों ने भी रिफंड करना शुरू किया है। अब इंडिगो ने भी एजेंसी के वालेट में रिफंड करना शुरू किया है, इससे एजेंसी इंडिगो के नये टिकट खरीद सकते हैं और दूसरी तरफ एजेंसी ग्राहकों को उनके बैंक खातों में टिकट का रिफंड कर रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते गत 25 मार्च से देश में हवाई सेवायें बंद हैं। दो महीने बाद 25 मई से घरेलू उड़ान सेवायें कुछ मार्गों पर शुरू हुई हैं। पिट्टी ने कहा कि दो विमानन कंपनियों ने अब ट्रैवल एजेंट करे यह विकल्प दिया है कि वह अपने ग्राहकों को या तो रिफंड दे सकते हैं या फिर राशि को उनके क्रेडिट शेल में रख सकते हैं। इस राशि का इस्तेमाल भविष्य की बुकिंग में किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement