नई दिल्ली। देश की थोक मूल्य कीमतों पर आधारित वार्षिक महंगाई दर दिसंबर 2016 में बढ़कर 3.39 फीसदी रही है। नवंबर माह में यह दर 3.15 फीसदी थी। हालांकि, इस दौरान सब्जियों की कीमतें 33 फीसदी घटी है।
यह भी पढ़ें : भारत के 1% अमीरों के पास है देश की 58% संपत्ति, 57 अरबपतियों के पास 70% जनसंख्या के बराबर धन
- केंद्रीय सांख्किीय कार्यालय (CSO) द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थो की महंगाई दर दिसंबर में नकारात्मक 0.70 फीसदी रही है जबकि नवंबर में यह 1.54 फीसदी थी।
- ईंधन की महंगाई दर 8.65 फीसदी रही है जबकि नवंबर में यह 7.07 फीसदी थी।
- इसी तरह विनिर्माण उत्पादों की महंगाई दर नवंबर में 3.20 फीसदी के मुकाबले दिसंबर में 3.67 फीसदी रही।
यह भी पढ़ें : ATM से सिर्फ 3 ट्रांजैक्शन ही रह सकती है फ्री, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ले सकती है यह निर्णय
- पिछले हफ्ते CSO कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दर भी दिसंबर में दो साल के निम्नतम स्तर 3.4 फीसदी पर रही।
- महंगाई दर कम होने से इस बात की उम्मीद जगी है कि मांग में बढ़ोतरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।