नई दिल्ली। भारत में तैयार स्टील की मांग वर्ष 2017 में 6.1 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। वर्ल्डस्टील एसोसिएशन के पूर्वानुमान के मुताबिक 2017 में भारत की स्टील उत्पादों की मांग 8.86 करोड़ टन पर पहुंचने की उम्मीद है, जो 2016 में 8.35 करोड़ टन रही है। एसोसिएशन ने 2018 में भारत की स्टील मांग वृद्धि 7.1 प्रतिशत बताई है और यह बढ़कर 9.49 करोड़ टन हो जाएगी।
वहीं दूसरी ओर चीन में 2017 के दौरान मांग स्थिर और 2018 में 2 प्रतिशत घटने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके विपरीत वैश्विक स्टील मांग 2017 में बढ़कर 153.5 करोड़ टन होने का अनुमान जताया गया है। उसके मुताबिक विकसित देशों में मांग में सुधार हुआ है, जबकि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी वृद्धि की गति तेज हुई है।
डब्ल्यूएसए की आर्थिक समिति के चेयरमैन टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि 2016 में इस्पात की मांग में सुधार उम्मीद से बेहतर रहा। इसमें मांग वृद्धि का अधिक जोर चीन में रहा। नरेन्द्रन ने कहा, हमारा मानना है कि 2017 और 2018 में हमें स्टील मांग में चक्रीय सुधार की उम्मीद है। विकसित देशों में इसमें लगातार सुधार होगा, जबकि उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की गति और तेज होगी।